सोनीपत में धान के खेतों में पहुंच राहुल गांधी ने ट्रैक्टर से की जुताई
सोनीपत: कांग्रेस नेता राहुल गांधी इन दिनों एक अलग अवतार में नजर आ रहे हैं। कुछ दिनों पहले उन्हें दिल्ली में एक बाइक मैकेनिक की दुकान पर देखा गया था और अब उन्हें खेतों में देखा गया है। शनिवार की सुबह वह हरियाणा के सोनीपत के एक गांव पहुंचे और मज़दूरों के साथ धान के पौधे की रोपाई की।
दरअसल, राहुल गांधी हिमाचल प्रदेश जा रहे थे और इसी दौरान उनकी नजर सोनीपत के मदीना गांव के खेतों पर पड़ी, जहां धान की बुआई हो रही थी. इस दौरान राहुल गांधी ने अन्य कार्यकर्ताओं के साथ ट्रैक्टर से खेत की जुताई की और मज़दूरों के साथ धान की रोपाई की।
राहुल ने वहां किसानों का हाल जाना और खेती-किसानी के बारे में बात की। राहुल गांधी को अचानक अपने बीच देखकर लोग हैरान भी हुए और खुश भी! हाल ही में राहुल गांधी दिल्ली के करोल बाग के साइकिल मार्केट पहुंचे थे। उन्होंने वहां श्रमिकों और साइकिल व्यापारियों से बातचीत की थी। इस दौरान राहुल गांधी ने बाइक मैकेनिकों से बातचीत की थी और बाइक ठीक करने का तरीका भी सीखा था।
कांग्रेस पार्टी ने करोल बाग के साइकिल मार्केट पहुंचे राहुल गांधी की तस्वीरें शेयर की थीं और कहा था कि ये हाथ भारत बनाते हैं। इन कपड़ों पर लगी कालिख हमारी आजादी और शान है। ऐसे हाथों को प्रोत्साहन देने का काम सिर्फ एक ही व्यक्ति करता है। दिल्ली के करोल बाग में बाइक मैकेनिकों के साथ राहुल गांधी, भारत जोड़ो यात्रा जारी है।
गौरतलब है कि राहुल गांधी अपनी बहुचर्चित भारत जोड़ो यात्रा के बाद आम लोगों के बीच जाकर उनसे सीधे बात कर रहे हैं और उनकी समस्याएं सुन रहे हैं। इससे पहले 23 मई को राहुल गांधी को दिल्ली से चंडीगढ़ जाते समय एक ट्रक में यात्रा करते देखा गया था।
राहुल गांधी ने ट्रक ड्राइवरों से बातचीत कर उनकी समस्याओं को समझा था। इससे पहले कर्नाटक चुनाव के दौरान उन्हें बेंगलुरु में एक डिलीवरी बॉय के साथ स्कूटर चलाते देखा गया था, जिसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।


popular post
बिहार चुनाव के बीच जिस तरह पैसा बांटा गया, वह ठीक नहीं था: जन सुराज पार्टी
बिहार चुनाव के बीच जिस तरह पैसा बांटा गया, वह ठीक नहीं था: जन सुराज
संयुक्त अरब अमीरात ने इस्राईली नागरिकों को वीज़ा देना किया शुरू
कुछ दिनों पहले इस्राईल के साथ अपने संबंधों को सार्वजनिक कर कई समझौते पर हस्ताक्षर
4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस
4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस हर देश किसी न किसी तारीख़ को नौसेना दिवस मनाया
कल से शुरू होगी टी-20 सीरीज, जानिए कितने बजे खेला जाएगा मैच
भारतीय टीम फ़िलहाल अपने ऑस्टेलिया के दौरे पर है जहाँ पर अब तक एकदिवसीय सीरीज़
कुछ हफ़्तों में मेड इन इंडिया कोरोना वैक्सीन आने की उम्मीद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
कोरोना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सुबह एक सर्वदलीय बैठक की. पीएम मोदी ने
महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में लगा तगड़ा झटका, सिर्फ एक सीट पर मिल सकी जीत
महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में तगड़ा झटका लगा है. विधान परिषद की
5वें दौर की बैठक: किसानों का दो टूक जवाब हम सरकार से चर्चा नहीं, बल्कि ठोस जवाब चाहते हैं वो भी लिखित में,
कृषि कानूनों को लेकर पिछले 9 दिनों से धरने पर बैठे किसानों के साथ केंद्र
रूस की नसीहत, वेस्ट बैंक में एकपक्षीय कार्रवाई से बचे इस्राईल
रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोफ़ ने मेडिटरेनीयन डायलॉग्स बैठक को संबोधित करते हुए कहा