केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि कांग्रेस किसानों की समस्या का समाधान नहीं चाहती है।
कांग्रेस नहीं चाहती कि किसान नेताओं और सरकार के बीच बातचीत हो। इसी वजह से वो भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के सवालों से भाग रहे है। उन्होंने कहा कि भाजपा देश की सबसे प्रमुख पार्टी है, उसके अध्यक्ष नड्डा जी ने सवाल क्या पूछे। राहुल गांधी भाग गए।
जावड़ेकर ने तंज़ कस्ते हुए कहा कि अगर राहुल गाँधी को नड्डा के प्रश्नों के उत्तर नहीं पता तो अपनी असफलता कबूल करनी चाहिए।
साथ ही उन्होंने भी राहुल गाँधी से कुछ सवाल पूछ लिए उन्होंने कहा कि राहुल गाँधी ये बताए कि अक्साई चीन कैसे चीन के कब्जे में कैसे गया? आखिर किसने चीन को जमीन दी, कौन पाकिस्तान पर हुई सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल उठा रहा था? किसने निजी ट्रस्ट के लिए चीन से पैसा लिया? आखिर किसने भारत की UNSC को चीन के लिए स्थायी सीट दी ?
आपको बता दें कि भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने ट्वीट कर राहुल गांधी पर किसानों को उकसाने और भड़काने का आरोप लगाया और सवाल किया कि कांग्रेस के नेतृत्व में UPA सरकार ने स्वामीनाथन कमीशन की रिपोर्ट को सालों तक क्यों दबाकर रखा और MSP नहीं बढ़ाई। उन्होंने पूछा, ‘कांग्रेस सरकारों के शासन काल में किसान गरीब क्यों रहे? केवल विपक्ष के शासन काल में ही किसानों के प्रति उनकी सहानुभूति जागती है?’
When will Congress stop provoking and misleading farmers of India?
Why did UPA stall the Swaminathan Commission report for years and did not increase the MSP?
Why did farmers remain poor for decades under Congress Governments?
Does he feel sympathy for farmers only in opposition?— Jagat Prakash Nadda (@JPNadda) January 19, 2021
भाजपा अध्यक्ष ने पूछा, ‘कब राहुल गांधी, उनका खानदान और कांग्रेस चीन को लेकर झूठ बोलना बंद करेंगे? क्या वे इस बात से इनकार कर सकते हैं कि हजारों किमी जमीन चीन को उपहार में देने वाला कोई और नहीं बल्कि पंडित नेहरू थे?’
When will @RahulGandhi, his dynasty and Congress stop lying on China?
Can he deny that thousands of kms, including the one in Arunachal Pradesh he is referring to was gifted by none other than Pandit Nehru to the Chinese?
Time and again, why does Congress surrender to China?— Jagat Prakash Nadda (@JPNadda) January 19, 2021