राहुल गाँधी की दो टूक, नफरत नूपुर शर्मा नहीं, बीजेपी फैला रही
राजस्थान से बड़ी खबर आ रही है कि उदयपुर में दर्जी कन्हैया लाल की हत्या के बाद राजस्थान पुलिस काफी एक्टिव हो गई है। पैग़म्बर मोहम्मद पर टिप्पणी करने वाली पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा के खिलाफ भड़काऊ भाषण देने वाले मौलाना, मुफ्ती नदीम को राजस्थान पुलिस ने बूंदी से गिरफ्तार कर लिया है।
मौलाना पर आरोप है कि उन्होंने अपने भड़काऊ बयानों से लोगों को उकसाने और हिंसा की कोशिश की थी। उदयपुर की घटना के बाद दोनों समूह के लोग आक्रोश में हैं, ऐसे हालात में जनता मौलाना मुफ़्ती नदीम को गिरफ्तार ना करने पर राजस्थान पुलिस पर सवाल खड़े कर रही थी।
सूत्रों के अनुसार मौलाना मुफ़्ती नदीम ने नूपुर शर्मा के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए अपने भाषण में कहा था कि “अगर हम पर कोई आंख उठाएगा तो उसकी आंख नोच लेंगे और अगर उंगली उठाएगा तो उंगली तोड़ देंगे और हाथ उठाया तो हाथ काट देंगे।” मौलाना ने लोगों को उकसाते हुए कहा था कि पैंगबर पर टिप्पणी करने वालों पर कोई कार्रवाई नहीं होगी तो मुस्लिम समाज रिएक्शन करना भी जानता है।” राजस्थान पुलिस अपने ऊपर सवालिया निशान को देखते हुए मौलाना मुफ़्ती नदीम को बूंदी से गिरफ्तार कर लिया है।
वहीँ दूसरी तरफ उदयपुर मामले को देखते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी एक बार फिर बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा है कि देश में नफरत नूपुर शर्मा नहीं बल्कि भाजपा फैला रही है। कांग्रेस नेता ने कहा है कि “देश में जो माहौल बना है वो सत्ताधारी सरकार ने पैदा किया है। माहौल को खराब करने में उस व्यक्ति का हाथ नहीं जिसने टिप्पणी की है, बल्कि देश के प्रधानमंत्री, गृहमंत्री, बीजेपी और आरएसएस का हाथ हैं।”
राहुल गाँधी ने ये भी कहा है कि “ये लोग देश में गुस्से और घृणा का माहौल बना रहे हैं और मैं कहूंगा कि देश में ऐसे माहौल बनाने वाले राष्ट्रविरोधी है। ये देश और देश की जनता के हित में पूरी तरह से गलत है, जो देश के लिए बड़ी त्रासदी का कारण बन सकता है। वहीं कांग्रेस पार्टी ने लोगों और समुदायों के साथ रिश्ते बनाकर उन्हें चलने का काम किया है।”
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पैग़म्बर मोहम्मद पर टिप्पणी को लेकर शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट ने नूपुर शर्मा और उनके वकील को कड़ी फटकार लगायी है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि पैगंबर मोहम्मद पर उनकी टिप्पणी के कारण देशभर में लोगों की भावनाएं भड़की हैं। देश में जो कुछ आज चल रहा है, उसके लिए नूपुर शर्मा ज़िम्मेदार हैं।
ज्ञात रहें कि इस मामले को लेकर नूपुर शर्मा के खिलाफ सोशल मीडिया से लेकर देश के अलग-अलग हिस्सों में केस दर्ज हुए और उनकी गिरफ़्तारी की मांग की गयी, जिन्हें दिल्ली ट्रांसफर करने की मांग को लेकर वो सुप्रीम कोर्ट पहुंची हैं। हालांकि सुप्रीम कोर्ट से उन्हें कोई राहत नहीं मिली है।