राहुल गाँधी ने किया पीएम मोदी पर वार, बोले मोदी जी नहीं समझते जनता क्या चाहती है
राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर हमला बोला उन्होने मोदी सरकार की चार योजनाओं का ज़िक्र करते हुए कहा कि के युवाओं , किसानों, अर्थशास्त्रियों और व्यापारियों ने मोदी सरकार के चार बड़े फैसलों से सख्त नाराज़ इसके बाद भी सरका समझ नहीं पा रही है कि देश की जनता क्या चाहती है।
राहुल गांधी ने ट्वीट कर पीएम मोदी पर निशाना साधा है और केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना के विरोध किया है । राहुल गांधी ने मोदी सरकार की चार बड़ी योजनाओं के बारे लिखते हुए कहा कि अग्निपथ योजना को नौजवानों ने ठुकराय , कृषि कानून को किसानों ने नकारा, नोटबंदी को अर्थशास्त्रियों ने नकारा, GST को व्यापारियों ने नकारा। राहुल गांधी ने लिखा कि देश की जनता क्या चाहती है इसके बाद भी पीएम मोदी नहीं समझ रहे हैं क्योंकि उन्हें अपने ‘मित्रों’ की आवाज़ के अलावा कुछ सुनाई नहीं देता है।
इस से पहले भी इस अग्निप्थ योजना को लेकर राहुल गांधी ने प्रधीनमंत्री मोदी का नाम लते हुए एक एक ट्वीट किया था, जिस मे उन्होने मोदी पर तंज कसते हुए लिखा था अग्निपथ’ पर चला कर इनके संयम की ‘अग्निपरीक्षा’ मत लीजिए, प्रधानमंत्री जी साथ में उन्होने यह भी लिखा था कि “न कोई रैंक, न कोई पेंशन, न 2 साल से कोई भर्ती, न 4 साल के बाद स्थिर भविष्य, न सरकार का सेना के प्रति सम्मान. देश के बेरोज़गार युवाओं की आवाज़ सुनिए।
वही दुसरी ओर प्रियंका गांधी ने भी अग्निपथ योजना के विरोध में मोदी सरकार पर हमला बोला है। प्रियंका गांधी वाड्रा ने अपने ट्वीट पर लिखा, 24 घंटे भी नहीं बीते कि भाजपा सरकार को नई आर्मी भर्ती का नियम बदलना पड़ा इस का मतलब साफ है कि योजना जल्दबाजी में युवाओं पर थोपी जा रही है।
याद रहे कि केंद्र सरकार की लाई गई नई अग्निपथ योजना के विरोध में पूरे उत्तर भारत में उग्र प्रदर्शन हो रहे हैं। ट्रेन, वाहनों में आग लगाई जा रही है। उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, मध्य प्रदेश, राजस्थान में मुख्य रूप से इस योजना के विरोध में उग्र प्रदर्शन हो रहे हैं।