सुवेंदु अधिकारी को बंगाल से गद्दारी करने पर सबक़ सिखाएगी जनता : ममता बनर्जी

पश्चिम बंगाल: सुवेंदु अधिकारी (Suvendu Adhikari) सहित तृणमूल कांग्रेस (Trinamool Congress) के कई नेता इस साल पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो हुए हैं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने रविवार को कहा कि वे “गद्दार” थे और उन्होंने पीएम मोदी पर भी हमला बोलते हुए कहा है कि “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी टीएमसी के नेताओ के लुटेरे हैं ”

भारतीय न्यूज़ एजेंसी एएनआई के अनुसार पश्चिम बंगाल के पूर्व मेदिनीपुर (Purba Medinipur) में एक जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा “जो भी टीएमसी छोड़ कर भागे हैं उन सभी ने धोखा दिया है और आज भी जो लोग भाजपा के संपर्क में हैं हमें उनकी परवाह नहीं है कि वे आते हैं या जाते हैं।

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सुवेंदु अधिकारी पर हमला बोलते हुए कहा कि मैं उनका (सुवेंदु अधिकारी) बहुत सम्मान करती थी मैंने खुद देवी माँ तारा की एक तस्वीर खींची और उन्हें (सुवेन्दु अधिकारी) को दी थी लेकिन वो भी भाजपा के बहकावे में आ गए और हमसे हमारी पार्टी से गद्दारी करके भाजपा में शामिल हो गए याद रखें कि इनसे बड़ा कोई गद्दार नहीं हो सकता। साथ ही ममता ने ये भी कहा कि “मेदिनीपुर के लोगों को ऐसे लोगों से खुद को मुक्त करना होगा।” बता दें कि टीएमसी के पूर्व मंत्री सुवेंदु अधिकारी, नंदीग्राम में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं

पश्चिम बंगला की 294 सीटों पर 27 मार्च से आठ चरणों में होंगे और मतों की गिनती 2 मई को होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles