शाहीनबाग की दूसरी वर्षगाठ पर कार्यक्रम होगा आयोजित

शाहीनबाग की दूसरी वर्षगाठ पर कार्यक्रम होगा आयोजित

सीएए और एनआरसी के खिलाफ शाहीनबाग़ आंदोलन करने वाले कार्यकर्ताओं का एक समूह इस आंदोलन की दूसरी वर्षगांठ कुख्यात विरोध प्रदर्शनों का जश्न मनाने के लिए एक कार्यक्रम आयोजित कर रहा है। ये आयोजन 16 दिसंबर को दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक बंजारा हिल्स के लमकान में होगा।

बता दें कि नागरिकता संशोधन अधिनियम के ख़िलाफ़ 12 दिसंबर, 2019 से आंदोलन शुरू हुआ था इस अधिनियम की देश भर के नागरिकों ने कड़ी निंदा की थी। सबसे महत्वपूर्ण और पथ-प्रदर्शक विरोध उन महिलाओं का था जो 15 दिसंबर 2019 से नई दिल्ली में एक प्रमुख सड़क- रोड 13 ए, जीडी बिड़ला मार्ग, शाहीन बाग में जुटी थीं।

महिलाओं और वरिष्ठ नागरिकों के नेतृत्व में, ये विरोध बिना किसी राजनीतिक संबद्धता के जारी रहा। शाहीन बाग विरोध से प्रेरित होकर ऐसे कई आयोजन पूरे देश में दोहराए गए।

सियासत डॉट कॉम से बात करते हुए, आयोजन की संयोजक सारा मैथ्यूज ने कहा कि इस आयोजन का उद्देश्य शाहीनबाग विरोध के प्रभाव का जश्न मनाना है और साथ ही संसद में पारित सीएए-एनआरसी अधिनियमों को निरस्त करने की मांग करना है।

इस आयोजन में युवा कविता पढ़ेंगे और भाषण भी देंगे साथ ही सीएए-एनआरसी के ख़िलाफ़ आंदोलन पर पर बनी एक फिल्म भी इस कार्यक्रम का हिस्सा होगी। हम लोगों से हमारी एकता और राष्ट्रीयता का जश्न मनाने के लिए आने का आह्वान करते हैं।”

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles