चुनावी सभा में घायल बुजुर्ग से मिलने पहुंचीं प्रियंका गांधी
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने पार्टी की रैली में घायल हुए बुजुर्ग से आधी रात मिलने के लिए अस्पताल पहुंचीं। इस दौरान घायल बुजुर्ग का हाल-चाल जाना। बुजुर्ग शख्स रायबरेली के लालगंज में हुई कांग्रेस की चुनावी सभा में हिस्सा लेने के लिए गया था, लेकिन तभी वह वहां घायल हो गया। इसके बाद जब प्रियंका को इस बात की खबर मिली, तो वह रात में ही उससे मुलाकात करने के लिए अस्पताल पहुंचीं।
प्रियंका गांधी मंगलवार को अमेठी में प्रचार के बाद देर रात रायबरेली पहुँचीं तो पता चला कि बीते दिन लालगंज की सभा के दौरान सरेनी के ग्राम छतौना निवासी जालिपा नाई जो वहाँ भाषण सुनने आए थे घायल होने पर अस्पताल में भर्ती हैं। इस पर बिना आराम किए आधी रात में प्रियंका गाँधी उनका कुशलक्षेम जानने अस्पताल पहुंची गई। प्रियंका गाँधी ने उनके अस्पताल में घायल जालिपा का हाल चाल जाना एवं उनके परिजनों को हिम्मत दी।
उन्होंने डॉक्टरों से उनके स्वास्थ्य की चर्चा की और उनके बेटे कुलदीप और बहू को हरसंभव मदद का आश्वासन दिया। इस दौरान उनकी बहू को गले लगाकर भावुक हो गई। बता दें कि है कि जालिपा एवं उनके बेटे एक छोटा सा सैलून चलाते हैं।
गौरतलब है कि कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी लगातार अमेठी और रायबरेली में इंडिया गठबंधन के प्रत्याशियों के लिए प्रचार कर रही हैं। प्रियंका गाँधी ने प्रधानमंत्री समेत भाजपा नेताओं को चुनौती दी कि जनता को बताएं कि दस साल में क्या काम किया है। उन्होंने कहा कि भाजपा के नेता यहां आकर बहकी बहकी बातें करते हैं, क्योंकि उन्होंने दस साल में आपके लिए कोई काम नहीं किया। अब आपका ध्यान भटकाने के लिए इधर उधर की बातें कर रहे हैं।
कांग्रेस महासचिव ने खीरों में कहा कि मोदी सरकार ने बड़े खरबपतियों के 16 लाख करोड़ माफ किए। उन्हें देश की सारी संपत्तियां सौंप दीं और अपनी पार्टी को सबसे अमीर पार्टी बनाया, जबकि देश के गरीब, किसान, मजदूर और महिलाओं को पूरी तरह से नकार दिया है। सोच समझकर वोट दीजिए और ऐसी सरकार लाइए जो आपके लिए काम करे।


popular post
मैंने वेनेज़ुएला पर अपना फ़ैसला कर लिया है, लेकिन अभी नहीं बताऊँगा: ट्रंप
मैंने वेनेज़ुएला पर अपना फ़ैसला कर लिया है, लेकिन अभी नहीं बताऊँगा: ट्रंप पिछले कुछ
संयुक्त अरब अमीरात ने इस्राईली नागरिकों को वीज़ा देना किया शुरू
कुछ दिनों पहले इस्राईल के साथ अपने संबंधों को सार्वजनिक कर कई समझौते पर हस्ताक्षर
4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस
4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस हर देश किसी न किसी तारीख़ को नौसेना दिवस मनाया
कल से शुरू होगी टी-20 सीरीज, जानिए कितने बजे खेला जाएगा मैच
भारतीय टीम फ़िलहाल अपने ऑस्टेलिया के दौरे पर है जहाँ पर अब तक एकदिवसीय सीरीज़
कुछ हफ़्तों में मेड इन इंडिया कोरोना वैक्सीन आने की उम्मीद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
कोरोना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सुबह एक सर्वदलीय बैठक की. पीएम मोदी ने
महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में लगा तगड़ा झटका, सिर्फ एक सीट पर मिल सकी जीत
महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में तगड़ा झटका लगा है. विधान परिषद की
5वें दौर की बैठक: किसानों का दो टूक जवाब हम सरकार से चर्चा नहीं, बल्कि ठोस जवाब चाहते हैं वो भी लिखित में,
कृषि कानूनों को लेकर पिछले 9 दिनों से धरने पर बैठे किसानों के साथ केंद्र
रूस की नसीहत, वेस्ट बैंक में एकपक्षीय कार्रवाई से बचे इस्राईल
रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोफ़ ने मेडिटरेनीयन डायलॉग्स बैठक को संबोधित करते हुए कहा