भोपाल में खराब मौसम के कारण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रोड शो रद्द
भोपाल: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 जून को मध्य प्रदेश के एक दिवसीय दौरे पर आए हैं. यहां राजधानी भोपाल में उनका राजभवन से पुलिस कंट्रोल रूम तक करीब 350 मीटर लंबा रोड शो था, लेकिन खराब मौसम के उनका कारण रोड शो रद्द कर दिया गया है।
प्रदेश भाजपा ने सोमवार को इसकी पुष्टि की। प्रधानमंत्री मोदी मंगलवार को अपने भोपाल प्रवास के दौरान मध्य प्रदेश को दो नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों की सौगात दी, जिनमें इंदौर से भोपाल और भोपाल से जबलपुर ट्रेन शामिल हैं। इसके अलावा वह यहां मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में ‘मेरा बूथ, सबसे मजबूत’ अभियान के तहत आयोजित कार्यक्रम में 10 लाख कार्यकर्ताओं को संबोधित किया।
पार्टी द्वारा आयोजित ‘मेरा बूथ, सबसे मजबूत’ जलसे में प्रधानमंत्री मोदी ने एक तीर से कई निशाने साधते हुए 2024 में होने वाले आम चुनाव में पार्टी की जीत सुनिश्चित करने संबंधी गुरूमंत्र पार्टीजनों को दिए। मोदी ने कांग्रेस का नाम लिए बिना कहा, ‘चुनावी बेला में कुछ दल वोटरों को बरगलाने के लिए गारंटियां देकर का सत्ता में आने का प्रयास कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि देश में 20 लाख करोड़ से ज्यादा के घपले-घोटाले करने वाली एवं एक-दूसरे को फूटी आंख न सुहाने वाली पार्टियां गलबहियां कर रही हैं। मैं भी गारंटी दे रहा हूं, ऐसे दलों के घपले-घोटालेबाजों को जेल पहुंचाने में देर नहीं करूंगा।
यहां उनका रोड शो भी प्रस्तावित था। हालांकि पहले पीएमओ ने भारी वर्षा के कारण प्रधानमंत्री के रोड शो की इजाजत नहीं दी थी, लेकिन बीजेपी संगठन के अनुरोध पर राजभवन से पुलिस कंट्रोल रूम तक रोड शो की इजाजत दे दी गई। भोपाल में इन दिनों भारी बारिश हो रही है जिसके चलते प्रधानमंत्री मोदी का रोड शो रद्द कर दिया गया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को भोपाल में रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से देश की 5 नई वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना भी किया। पीएम ने पहले रांची-पटना, धारवाड़-केएसआर बेंगलुरु और गोवा (मडगांव)-मुंबई को वर्चुअली लॉंच किया। बाद में मध्यप्रदेश की दो वंदे भारत भोपाल-इंदौर और रानी कमलापति-जबलपुर को झंडी दिखाई। ये दोनों ट्रेन एक साथ रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से रवाना हुईं।


popular post
बिहार चुनाव नतीजों के रुझानों में एनडीए को बहुमत, महागठबंधन पीछे
बिहार चुनाव नतीजों के रुझानों में एनडीए को बहुमत, महागठबंधन पीछे बिहार चुनाव के शुरुआती
संयुक्त अरब अमीरात ने इस्राईली नागरिकों को वीज़ा देना किया शुरू
कुछ दिनों पहले इस्राईल के साथ अपने संबंधों को सार्वजनिक कर कई समझौते पर हस्ताक्षर
4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस
4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस हर देश किसी न किसी तारीख़ को नौसेना दिवस मनाया
कल से शुरू होगी टी-20 सीरीज, जानिए कितने बजे खेला जाएगा मैच
भारतीय टीम फ़िलहाल अपने ऑस्टेलिया के दौरे पर है जहाँ पर अब तक एकदिवसीय सीरीज़
कुछ हफ़्तों में मेड इन इंडिया कोरोना वैक्सीन आने की उम्मीद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
कोरोना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सुबह एक सर्वदलीय बैठक की. पीएम मोदी ने
महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में लगा तगड़ा झटका, सिर्फ एक सीट पर मिल सकी जीत
महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में तगड़ा झटका लगा है. विधान परिषद की
5वें दौर की बैठक: किसानों का दो टूक जवाब हम सरकार से चर्चा नहीं, बल्कि ठोस जवाब चाहते हैं वो भी लिखित में,
कृषि कानूनों को लेकर पिछले 9 दिनों से धरने पर बैठे किसानों के साथ केंद्र
रूस की नसीहत, वेस्ट बैंक में एकपक्षीय कार्रवाई से बचे इस्राईल
रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोफ़ ने मेडिटरेनीयन डायलॉग्स बैठक को संबोधित करते हुए कहा