तीन चरणों के चुनाव के बाद प्रधानमंत्री मोदी की कुर्सी ‘डगमगा रही है: खड़गे

तीन चरणों के चुनाव के बाद प्रधानमंत्री मोदी की कुर्सी ‘डगमगा रही है: खड़गे

लोकसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस और बीजेपी के बीच राजनीतिक दलों के दिग्गज नेता लगातार हमलावर हैं। चुनावी रैलियों में लगातार पीएम मोदी की कांग्रेस को निशाने पर ले रहे हैं। इस बीच तीन चरणों के मतदान संपन्न होने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने पीएम मोदी पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि जनता को अब असलियत का पता चल चुका है। खड़गे ने दावा किया किया कि पीएम मंच से जिस जनता को मित्र कहते थे, वे अब उन्हीं पर हमलावर हो रहे हैं।

खड़गे ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘वक्त बदल रहा है। दोस्त दोस्त ना रहा…! तीन चरणों के चुनाव पूरे हो जाने के बाद आज प्रधानमंत्री अपने मित्रों पर ही हमलावर हो गए हैं। इससे पता चल रहा है कि मोदी जी की कुर्सी डगमगा रही है। यही परिणाम के वास्तविक रुझान हैं। खड़गे ने कहा कि पीएम मोदी अब उद्योगपति मुकेश अंबानी और अडाणी का साथ छोड़ रहे हैं। खड़गे ने दावा किया कि खुद की छवि को बचाने के लिए पीएम ऐसा कर रहे हैं।

दरअसल इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने तेलंगाना में एक रैली में अंबानी और अडानी का नाम लेकर कांग्रेस पर हमला किया था। उन्होंने कहा था कि कांग्रेस को बताना चाहिए कि उसने ‘अंबानी-अडानी’ मुद्दा उठाना क्यों बंद कर दिया है। उन्होंने कहा था कि राहुल गांधी घोषित करें कि इस चुनाव में अंबानी, अडाणी से कितना माल उठाया है… जरूर दाल में कुछ काला है।

कांग्रेस के सीनियर नेता जयराम रमेश ने बीजेपी को निशाने पर लेते हुए कहा कि जिस व्यक्ति ने अपनी पार्टी के लिए 8,200 करोड़ रुपए का चंदा इकट्ठा किया। इतना बड़ा घोटाला किया कि सुप्रीम कोर्ट ने भी उसे असंवैधानिक घोषित किया, वो आज दूसरों पर आरोप लगा रहे हैं। कांग्रेस नेता ने पीएम को निशाने पर लेते हुए कहा कि लोगों को ये बात याद रखनी चाहिए कि प्रधानमंत्री ने अपनी पार्टी के निजी स्वार्थ और सत्ता-लोभ के लिए 4 लाख करोड़ रुपए का ठेका और लाइसेंस दिया था।

गौरतलब है कि पिछले दस साल में पीएम मोदी पर अंबानी और अडानी को अनुचित लाभ देने और उनसे फायदा उठाने के आरोप लगते रहे हैं। मोदी ने 2014 के चुनाव में तो अडानी के प्लेन से ही पूरे देश में प्रचार किया था। लेकिन तमाम आरोपों के बावजूद अब तक मोदी ने एक बार भी अडानी-अंबानी पर कुछ नहीं कहा था और यहां तक कि संसद में अडानी मुद्दे पर बहस भी नहीं होने दी थी। लेकिन लोकसभा चुनाव के तीन चरणों के बाद अब मोदी उसी अंबानी-अडानी का नाम लेकर कांग्रेस पर हमला करने की कोशिश कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles