देश में पेट्रोल-डीजल (Petrol & Diesel Price) की कीमतें आसमान छू रही हैं। पेट्रोल डीज़ल की क़ीमत बढ़ने का असर दूसरी आवश्यक वस्तुओं पर भी देखा जा सकता है।
पेट्रोल डीज़ल की बढ़ती कीमतों के बीच 5 राज्यों में विधानसभा चुनावों की घोषणा हुई जिससे केंद्र सरकार की नींद खुल गयी और देश में रोज़ाना तेल की बढ़ती कीमतें अचानक रुक गयी । बता दें कि एक समय वो भी आ गया था कि देश के कुछ राज्यों में पेट्रोल 100 रुपये प्रति लीटर के करीब पहुंच गया था ।
पेट्रोल डीज़ल कि बढ़ती कीमतों से ऐसा लग रहा था कि पेट्रोलियम पदार्थों की कीमतें सरकार के नियंत्रण से बाहर हो चुकी हैं, लेकिन पिछले कुछ दिनों में पेट्रोल- डीजल की कीमतों में मामूली कमी आई है।
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी ने पेट्रोलियम पदार्थों की कीमतों में आई कमी को 5 राज्यों के विधानसभा चुनावों से जोड़ते हुए सरकार पर हमला बोला है
बता दें कि चुनाव के कारण केंद्र सरकार ने पेट्रोल-डीजल की कीमतों में 17-18 पैसे प्रति लीटर कटौती की है। इस मामूली कमी का मजाक उड़ाते हुए राहुल गांधी ने पूछा है कि “बचत की इस धनराशि से आप क्या क्या करेंगे ?
चुनाव के कारण केंद्र सरकार ने पेट्रोल-डीज़ल 17/18 पैसे प्रति लीटर सस्ता किया है।
बचत की इस धनराशि से आप क्या-क्या करेंगे? #FuelLootByBJP
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) March 28, 2021
बता दें कि राहुल गाँधी इससे पहले भी पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर सरकार पर निशाना साधते रहे हैं।
इसके पहले उन्होंने सरकार को घेरते हुए कहा था कि मोदी सरकार जनता को दिनदहाड़े लूट रही है। गैस, डीजल और पेट्रोल पर भारी कर वसूली कर रही है।
ग़ौर तलब है कि राहुल गाँधी ने कहा नोटबंदी और जीएसटी की वजह से ध्वस्त हो चुकी अर्थव्यवस्था के बाद अब वो पेट्रोल और डीजल के जरिए सरकार चलाना चाहते हैं और जबरन आपकी जेब से पैसे निकाल रहे हैं।