पीएम मोदी के 75वें जन्मदिन पर राष्ट्रपति मुर्मू, खड़गे और राहुल गांधी ने बधाई दी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन के अवसर पर शनिवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से लेकर विपक्षी दलों के वरिष्ठ नेताओं तक ने उन्हें शुभकामनाएं दीं। इस मौके पर जहां राष्ट्रपति ने मोदी के नेतृत्व और परिश्रम की सराहना की, वहीं कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी ने भी सोशल मीडिया के जरिए बधाई संदेश साझा किए।
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने अपने संदेश में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने “परिश्रम की पराकाष्ठा” का उदाहरण प्रस्तुत किया है और अपने असाधारण नेतृत्व के माध्यम से देश में बड़े लक्ष्यों को प्राप्त करने की संस्कृति को स्थापित किया है। राष्ट्रपति ने यह भी कहा कि आज विश्व समुदाय भी मोदी के मार्गदर्शन में विश्वास प्रकट कर रहा है। उन्होंने ईश्वर से प्रार्थना करते हुए कहा, “मैं कामना करती हूं कि प्रधानमंत्री स्वस्थ और सानंद रहें तथा अपने अद्वितीय नेतृत्व से राष्ट्र को प्रगति के नए शिखरों पर पहुंचाएं।”
वहीं कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को जन्मदिन की शुभकामनाएं। मैं उनके अच्छे स्वास्थ्य और दीर्घायु की कामना करता हूं।” खड़गे का यह संदेश राजनीतिक मतभेदों के बावजूद लोकतांत्रिक परंपराओं और शिष्टाचार को दर्शाता है।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने भी प्रधानमंत्री मोदी को उनके जन्मदिन पर बधाई दी। उन्होंने अपने संदेश में लिखा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना करता हूं।” राहुल गांधी और मोदी अक्सर संसद और चुनावी मंचों पर एक-दूसरे की नीतियों पर तीखी आलोचना करते रहे हैं, लेकिन इस मौके पर उन्होंने औपचारिक और शिष्ट अंदाज में शुभकामनाएं दीं।
विशेषज्ञों का मानना है कि इस तरह के अवसर भारतीय राजनीति की उस परंपरा को जीवित रखते हैं, जिसमें विचारधारा और नीतियों में मतभेद होने के बावजूद व्यक्तिगत स्तर पर औपचारिकता और सौहार्द्र बनाए रखा जाता है। राजनीतिक विश्लेषकों के अनुसार, राहुल गांधी और नरेंद्र मोदी के बीच पिछले एक दशक से वैचारिक टकराव रहा है। राहुल गांधी अक्सर आर्थिक और सामाजिक मुद्दों पर मोदी सरकार पर सवाल उठाते हैं, जबकि प्रधानमंत्री उनकी आलोचनाओं को कड़ा जवाब देते हैं। इसके बावजूद जन्मदिन जैसी औपचारिकताओं पर एक-दूसरे को शुभकामनाएं देना भारतीय लोकतंत्र की परिपक्वता को दर्शाता है।
प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर न केवल राजनीतिक नेता, बल्कि देशभर से समर्थक और आम नागरिक भी सोशल मीडिया पर उन्हें बधाई दे रहे हैं। भाजपा की ओर से विभिन्न राज्यों में सेवा कार्यों और कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है। इस तरह यह दिन न केवल औपचारिक बधाइयों का अवसर बना, बल्कि भारतीय राजनीति की विविधता और लोकतांत्रिक परंपराओं का भी प्रतीक साबित हुआ।


popular post
बिहार चुनाव नतीजों के रुझानों में एनडीए को बहुमत, महागठबंधन पीछे
बिहार चुनाव नतीजों के रुझानों में एनडीए को बहुमत, महागठबंधन पीछे बिहार चुनाव के शुरुआती
संयुक्त अरब अमीरात ने इस्राईली नागरिकों को वीज़ा देना किया शुरू
कुछ दिनों पहले इस्राईल के साथ अपने संबंधों को सार्वजनिक कर कई समझौते पर हस्ताक्षर
4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस
4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस हर देश किसी न किसी तारीख़ को नौसेना दिवस मनाया
कल से शुरू होगी टी-20 सीरीज, जानिए कितने बजे खेला जाएगा मैच
भारतीय टीम फ़िलहाल अपने ऑस्टेलिया के दौरे पर है जहाँ पर अब तक एकदिवसीय सीरीज़
कुछ हफ़्तों में मेड इन इंडिया कोरोना वैक्सीन आने की उम्मीद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
कोरोना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सुबह एक सर्वदलीय बैठक की. पीएम मोदी ने
महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में लगा तगड़ा झटका, सिर्फ एक सीट पर मिल सकी जीत
महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में तगड़ा झटका लगा है. विधान परिषद की
5वें दौर की बैठक: किसानों का दो टूक जवाब हम सरकार से चर्चा नहीं, बल्कि ठोस जवाब चाहते हैं वो भी लिखित में,
कृषि कानूनों को लेकर पिछले 9 दिनों से धरने पर बैठे किसानों के साथ केंद्र
रूस की नसीहत, वेस्ट बैंक में एकपक्षीय कार्रवाई से बचे इस्राईल
रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोफ़ ने मेडिटरेनीयन डायलॉग्स बैठक को संबोधित करते हुए कहा