प्रमोद सावंत कल लेंगे शपथ, प्रधानमंत्री और रक्षा मंत्री भी रहेंगे मौजूद

प्रमोद सावंत कल लेंगे शपथ, प्रधानमंत्री और रक्षा मंत्री भी रहेंगे मौजूद

प्रमोद सावंत गोवा के मुख्यमंत्री का रूप में कल अपने दूसरे कार्यकाल के लिए शपथ लेंगे। गोवा विधानसभा चुनाव में भाजपा ने 20 सीटों पर जीत हासिल करते हुए दोबारा सत्ता हासिल की है। भाजपा ने एक बार फिर गोवा की कमान प्रमोद सावंत को ही सौंपने का निर्णय लिया है।

मुख्यमंत्री शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ-साथ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी शामिल होंगे। मुख्यमंत्री शपथ ग्रहण समारोह डॉक्टर श्याम प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम में 11 बजे होगा। कहा जा रहा है इस भव्य समारोह में दस हज़ार से अधिक लोग शामिल होंगे। शपथ ग्रहण समारोह का सीधा प्रसारण कई समाचार चैनल पर किया जाएगा। भाजपा की ओर से मुख्यमंत्री की घोषणा तो कर दी गयी है लेकिन अभी तक उनकी कैबिनेट में कौन कौन शामिल होगा इस को लेकर कुछ नहीं कहा गया है।

मीडिया की ओर से प्रमोद सावंत की संभावित कैबिनेट में किन लोगों को जगह मिलेगी , सवाल किया गया तो उन्होंने कहा के इस बारे में आपको कल सब जानकारी मिल जाएगी । अभी मुझे भी इस बारे में कुछ नहीं पता कि कितने मंत्री पद और गोपनीयता की शपथ लेंगे ।

बता दें कि गोवा में मुख्यमंत्री के अलावा 11 अन्य विधायकों को मंत्री बनाये जाने की संभावना है। यह दूसरी बार होगा जब गोवा का कोई मुख्यमंत्री राजभवन परिसर के बाहर शपथ लेगा।

प्रमोद सावंत से पहले मनोहर पर्रिकर ने 2012 में राज्य की राजधानी पणजी के कैंपल मैदान में मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी। 2012 के चुनाव में भाजपा प्रदेश की सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी। बता दें कि 29 मार्च को गोवा के राज्यपाल ने नई विधानसभा का दो दिवसीय सत्र बुलाया है। इसमें प्रमोद सावंत को विश्वास मत हासिल करना होगा, साथ ही संविधान सभा के नए अध्यक्ष का चुनाव किया जाएगा।

कांग्रेस गठबंधन की ओर से अलेक्सो सिकेरा को अध्यक्ष पद के लिए नामित किया गया है व् हीं भाजपा रविवार को उम्मीदवार की घोषणा कर सकती है। 40 सदस्य विधानसभा में भाजपा ने दिया 20 पर जीत हासिल की है वह बहुमत से एक सीट कम है। उसे तीन निर्दलीय विधायकों और एमजीपी के दो विधायकों का समर्थन मिला है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles