पटना में BPSC अभ्यर्थियों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया
बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) अभ्यर्थियों पर पटना पुलिस ने लाठीचार्ज किया। कार्यालय का घेराव करने पहुंचे छात्रों को पुलिस ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। यह घटना 70वीं संयुक्त परीक्षा के विवाद के चलते हुई। अभ्यर्थी परीक्षा रद्द करने की मांग कर रहे थे। पुलिस ने लाठीचार्ज में महिला अभ्यर्थियों को भी नहीं बख्शा। पिछले एक सप्ताह से पटना के गर्दनीबाग में धरना दे रहे हैं। इनकी मांगों के समर्थन में कई राजनेता इनके धरनास्थल का दौरा कर चुके हैं।
आज आंदोलन का आठवां दिन था और उग्र आंदोलन करते हुए अभ्यर्थी, बीपीएससी कार्यालय का घेराव करने पहुंच गए थे। बीपीएससी ने सिर्फ पटना के बापू परीक्षा परिसर केंद्र की परीक्षा रद्द की है। अब अभ्यर्थी सभी परीक्षा के री एग्जाम की मांग कर रहे हैं। इसको लेकर तेजस्वी यादव ने भी धरनास्थल पर पहुंचकर अभ्यर्थियों का सपोर्ट किया था तो पप्पू यादव 12 घंटे से अधिक धरनास्थल पर अभ्यर्थियों के साथ बैठे थे।
बता दें कि, BPSC की 70वीं संयुक्त परीक्षा को लेकर पटना में बवाल मचा हुआ है। परीक्षा में कथित पेपर लीक और हंगामे के बाद बापू परीक्षा केंद्र की परीक्षा रद्द कर दी गई थी। BPSC ने 4 जनवरी को दोबारा परीक्षा कराने का फैसला लिया है। लेकिन कुछ अभ्यर्थी पूरी परीक्षा रद्द कराने की मांग पर अड़े हैं। धरना दे रहे छात्र घेराव करने के लिए बीपीएससी कार्यालय पहुंचे थे। उसी दौरान पुलिस ने इन्हें दौड़ा-दौड़ा कर पीटा है। इस घटना में कई अभ्यर्थी घायल हो गए हैं।
बिहार लोक सेवा आयोग ने 13 दिसंबर को 70 वीं बीपीएससी पिटी परीक्षा ली थी, जिसमें 950 परीक्षा केंद्र पर परीक्षा आयोजित की गई थी। इसमें 4 लाख 83 हजार अभ्यर्थी शामिल हुए थे। पटना के बापू परीक्षा परिसर पर 12000 पैसा अभ्यर्थी परीक्षा देने पहुंचे थे, लेकिन वहां जमकर हंगामा हुआ था। इसके बाद बीपीएससी ने बापू परीक्षा परिसर की परीक्षा को रद्द कर दिया गया है। सभी 12000 अभ्यर्थियों की आगामी 4 जनवरी को दोबारा परीक्षा ली जाएगी।