मिल्कीपुर उपचुनाव में पुलिस वोटर्स की आईडी चेक कर रही:अखिलेश
उत्तर प्रदेश के अयोध्या की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर आज वोटिंग हो रही है। वोटिंग से पहले समाजवादी पार्टी के ओर से सोशल मीडिया के जरिए तमाम आरोप लगाए लगे हैं। वहीं वोटिंग में गड़बड़ी को लेकर समाजवादी पार्टी ने शिकायतों की झड़ी लगा दी है। सपा प्रत्याशी से लेकर अखिलेश यादव तक शिकायतें कर रहे हैं।
सपा के आधिकारिक एक्स से भी लगातार शिकायतें चुनाव आयोग के संज्ञान में लाई जा रही है। अखिलेश यादव ने एक्स हैंडल पर एक तस्वीर भी शेयर की जिसमें कुछ पुलिस और मतदाता दिखाई दे रहे हैं। एक सीनियर पुलिस अधिकारी को मतदाता का पहचान पत्र चेक करते देखा जा रहा है। सपा मुखिया अखिलेश यादव ने पुलिस अधिकारी का फोटो पोस्ट कर उसे तत्काल हटाने और दंडात्मक कार्रवाई करने की मांग की है।
मिल्कीपुर उपचुनाव में राय पट्टी अमानीगंज में फ़र्ज़ी वोट डालने की बात अपने मुँह से कहने वाले ने साफ़ कर दिया है कि भाजपा सरकार में अधिकारी किस तरह से धांधली में लिप्त है। निर्वाचन आयोग को और कोई सबूत चाहिए क्या? सपा ने आरोप लगाया है कि वोट करने आ रही महिलाओं की बुर्का हटाकर चैकिंग की जा रही है। सपा ने पत्र लिखकर कहा है कि मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव में महिला मतदाताओं का बुर्का हटाकर मतदान कर्मियों के द्वारा जांच की जा रही है।
अखिलेश यादव ने चुनाव आयोग से इसमें शामिल लोगों को हटाने के लिए कार्रवाई की मांग की। सपा नेता ने कहा कि चुनाव आयोग तुरंत इस समाचार से जुड़ी तस्वीरों का संज्ञान ले कि अयोध्या की पुलिस मिल्कीपुर में मतदाताओं के आईडी कार्ड चेक कर रही है, जिसमें पुलिस के बड़े अधिकारी भी शामिल हैं। ये अप्रत्यक्ष रूप से मतदाताओं में भय उत्पन्न करके मतदान को प्रभावित करने का लोकतांत्रिक अपराध है। ऐसे लोगों को तुंरत हटाया जाए और दंडात्मक कार्रवाई की जाए।
वहीं, अखिलेश यादव की तरफ से लगाए गए आरोपों को पुलिस ने खारिज किया है। अयोध्या के एसएसपी राजकरन नय्यर ने बयान जारी कर कहा कि कुछ राजनैतिक दलों द्वारा आरोप लगाया जा रहा है कि अयोध्या की पुलिस मिल्कीपुर में मतदाताओं के आईडी कार्ड चेक कर रही है। अयोध्या पुलिस उक्त आरोपों का खंडन करती है।