पीएम को ‘मन की बात’ की जगह ‘पेट्रोल और वैक्सीन की बात’ करनी चाहिए: ममता
बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी को देश की अर्थव्यवस्था को गड़बड़ाने को लेकर निशाना साधा ममता ने कहा कि पीएम मोदी को ‘मन की बात’ के बजाय ‘पेट्रोल और वैक्सीन की बात’ करना चाहिए।
मोदी सरकार के मंत्रिमंडल में फेरबदल का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि बाबुल सुप्रियो को मंत्रिपरिषद से हटाने से पता चलता है कि वो (भाजपा सरकार) अपने अंत 2024 के आने से पहले ही हार गए है। .
इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि मैंने कई पीएम मोदी को खत लिखा लेकिन पीएम ने उसका जवाब तक नहीं दिया साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि जगदीप धनखड़ को राज्यपाल के पद से हटाने की अपील के बावजूद, इसके बारे में कुछ नहीं किया गया।
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने कहा: “पूरी अर्थव्यवस्था मंदी में है। ईंधन की कीमतें हर रोज बढ़ रही हैं और केंद्र सरकार बेकार बैठी है। हमारे प्रधान मंत्री केवल अपने मन की बात में व्यस्त हैं। उन्हें “मन की बात” नहीं बल्कि पेट्रोल, डीजल और वैक्सीन की बात करनी चाहिए।
उत्तर बंगाल के लिए अलग केंद्र शासित प्रदेश की मांग के हफ्तों बाद केंद्रीय मंत्रालय में भाजपा सांसद जॉन बारला के शामिल होने की संभावना के बारे में पूछे जाने पर बनर्जी ने कहा कि यह भगवा पार्टी की “विभाजनकारी मानसिकता” को दर्शाएगा।
उन्होंने कहा, ‘मैं मोदी मंत्रिमंडल में फेरबदल पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहती। बस मेरा सवाल है कि क्या इस फेलबदल से लोगों की परेशानी खत्म हो जाएगी?