पीएम मोदी लोगों को गुमराह करने के लिए वंशवाद की बात कर रहे हैं: उमरअब्दुल्ला

पीएम मोदी लोगों को गुमराह करने के लिए वंशवाद की बात कर रहे हैं: उमर अब्दुल्ला

जम्मू-कश्मीर: विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव प्रचार शुरू हो गया है। आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी जारी है। इस बीच नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष और सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला किया। उन्होंने कहा कि केंद्र शासित प्रदेश में वंशवाद की राजनीति का हौवा खड़ा करने के बजाय पीएम को जम्मू-कश्मीर में बिगड़ती सुरक्षा व्यवस्था पर ध्यान देना चाहिए।

प्रधानमंत्री मोदी पर पलटवार करते हुए एनसी उपाध्यक्ष ने कहा कि बीजेपी को इन दलों के साथ गठबंधन करने में कोई हिचक नहीं है। उन्होंने किश्तवाड़ में मुठभेड़ के दौरान दो सैनिकों की शहादत पर प्रधानमंत्री की ‘चुप्पी’ पर सवाल उठाया।

उमर अब्दुल्ला ने दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले में संवाददाताओं से कहा, ‘‘प्रधानमंत्री ने डोडा में भाषण दिया…किश्तवाड़ में हुए हमले को अभी 24 घंटे भी नहीं हुए हैं जिसमें उत्तरी कश्मीर में मुठभेड़ के दौरान सेना के दो बहादुर जवान शहीद हो गए।’’ उन्होंने कहा, ‘‘वह लोगों को गुमराह करने के लिए वंशवाद की बात करते हैं। उन्हें वर्तमान स्थिति के बारे में बात करनी चाहिए थी।’’

नेकां नेता ने कहा कि जब पांच अगस्त 2019 को अनुच्छेद 370 को हटाया गया तो देश के लोगों से कहा गया कि कश्मीर में हिंसा विशेष दर्जे के कारण है और इसे हटाये जाने के बाद बंदूक का प्रभाव ‘‘खत्म’’ हो जाएगा। नेशनल कॉन्फ्रेंस, कांग्रेस और पीडीपी की वंशवादी राजनीति पर मोदी के हमले के बारे में पूछे जाने पर अब्दुल्ला ने कहा कि भाजपा सत्ता में आने के लिए इन पार्टियों के साथ गठबंधन करने में कुछ भी गलत नहीं देखती।

अब्दुल्ला ने कहा, “जब भाजपा को इनमें से किसी एक परिवार की जरूरत थी, उस समय हम (जम्मू-कश्मीर के) विनाश के लिए जिम्मेदार नहीं थे। जब भाजपा का पीडीपी के साथ गठबंधन था, उस समय उन्हें पीडीपी में कुछ भी गलत नहीं लगा। जब (पूर्व प्रधानमंत्री) (अटल बिहारी) वाजपेयी को मंत्री बनाना था और उन्होंने मुझे चुना, तब हममें कुछ भी गलत नहीं था। अब चुनाव के दौरान वे कहते हैं कि हम गलत हैं।”

बात दें कि इससे पहले डोडा जिले में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) उम्मीदवारों के समर्थन में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा था कि जम्मू-कश्मीर में राजनीतिक वंशवाद ने क्षेत्र को नष्ट कर दिया है और नए नेतृत्व को उभरने नहीं दिया। प्रधानमंत्री मोदी ने नेशनल कॉन्फ्रेंस, कांग्रेस और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) पर वंशवाद की राजनीति को लेकर हमला बोला था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles