राहुल गाँधी पर पीके ने फिर निशाना साधा, मोदी का किया गुणगान

राहुल गाँधी पर पीके ने फिर निशाना साधा, मोदी का किया गुणगान चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने कांग्रेस पर एक बार फिर ज़ुबानी हमला बोलते हुए कहा है कि कांग्रेस के बिना भी भारत में विपक्ष संभव है।

राहुल गांधी पर तंज कसते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि आप सिर्फ कैंडल मार्च और ट्वीट के माध्यम से भाजपा को नहीं हरा सकते हैं।

कांग्रेस पार्टी के वजूद को बचाने के लिए जरूरी सलाह देते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि अगर कांग्रेस पार्टी को अपना अस्तित्व बचाना है तो गांधी परिवार के बाहर से किसी को लोकतांत्रिक तरीके से कांग्रेस का अध्यक्ष बनाना होगा।

प्रशांत किशोर ने 20 24 लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा से मुकाबला करने हेतु अपना ब्लूप्रिंट पेश करते हुए कांग्रेस को जमकर निशाने पर लिया इंडिया टुडे को इंटरव्यू देते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि देश की सबसे पुरानी पार्टी के बिना भाजपा विरोधी मोर्चा बनाना संभव है । यह भी सही है कि 1984 के बाद कांग्रेस को किसी भी लोकसभा चुनाव में जीत नहीं मिली है।

पिछले 10 साल का इतिहास देखें तो पाएंगे कि कांग्रेस को 90% चुनाव में हार मिली है। कांग्रेसन नेतृत्व को हार की जिम्मेदारी स्वीकार करना होगी। उन्होंने कहा कि मैंने लगभग कांग्रेस को ज्वाइन कर लिया था।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गुणगान करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि वह सभी की सुनते हैं और यही उनकी ताकत है। उन्हें पता है कि लोगों को क्या चाहिए। उन्होंने कहा कि अगले कुछ दशकों तक देश की राजनीति भाजपा के इर्द-गिर्द ही घूमने वाली है।

ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस के लिए चुनावी रणनीति बना रहे प्रशांत किशोर ने 2014 के लोकसभा चुनाव में भाजपा के लिए काम किया था। भाजपा के अलावा पीके नीतीश कुमार, अखिलेश यादव, एम के स्टालिन, जगन मोहन रेड्डी, राहुल गांधी, अरविंद केजरीवाल और कैप्टन अमरिंदर सिंह के लिए भी चुनाव रणनीति बना चुके हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles