बढ़ सकते हैं देश मे पेट्रोल और डीजल के दाम
पिछले कुछ महीनों में देश मे तेल के दाम बढ़े थे जिसके बाद सरकार ने तेल की कीमतों में मामूली तौर पर कुछ कमी की थी लेकिन एक बार फिर पेट्रोल के भाव बढ़ सकते हैं. क्योंकि कच्चे तेल के दामों में लगी आग है. कच्चे तेल के दाम पिछले 7 साल में सबसे ऊंचाई पर पहुंच गए हैं.
कच्चे तेल की कीमत बढ़कर 87 डॉलर प्रति बैरल (करीब 6,490 रुपये प्रति बैरल) हो गई है. ये क्रूड ऑयल का पिछले 7 साल में सबसे ऊंचा स्तर है.
बता दें कि क्रूड ऑयल में ये तेजी पिछले कुछ हफ्तों से लगातार देखी जा रही है. साथ ही कच्चा तेल महंगा होने का ये भी कारण है यमन के संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के एक तेल कंपनी पर हमला करने के चलते भी है.
विशेषज्ञों का मानन है कि अगर अंतरराष्ट्रीय बाजार में अगर कच्चे तेल के दाम 90 डॉलर तक पहुंचते हैं तो घरेलू स्तर पर ईंधन के दाम प्रति लीटर 2 से 3 रुपये बढ़ सकते हैं.