ISCPress

बढ़ सकते हैं देश मे पेट्रोल और डीजल के दाम

बढ़ सकते हैं देश मे पेट्रोल और डीजल के दाम

पिछले कुछ महीनों में देश मे तेल के दाम बढ़े थे जिसके बाद सरकार ने तेल की कीमतों में मामूली तौर पर कुछ कमी की थी लेकिन एक बार फिर पेट्रोल के भाव बढ़ सकते हैं. क्योंकि कच्चे तेल के दामों में लगी आग है. कच्चे तेल के दाम पिछले 7 साल में सबसे ऊंचाई पर पहुंच गए हैं.

कच्चे तेल की कीमत बढ़कर 87 डॉलर प्रति बैरल (करीब 6,490 रुपये प्रति बैरल) हो गई है. ये क्रूड ऑयल का पिछले 7 साल में सबसे ऊंचा स्तर है.

बता दें कि क्रूड ऑयल में ये तेजी पिछले कुछ हफ्तों से लगातार देखी जा रही है. साथ ही कच्चा तेल महंगा होने का ये भी कारण है यमन के संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के एक तेल कंपनी पर हमला करने के चलते भी है.

विशेषज्ञों का मानन है कि अगर अंतरराष्ट्रीय बाजार में अगर कच्चे तेल के दाम 90 डॉलर तक पहुंचते हैं तो घरेलू स्तर पर ईंधन के दाम प्रति लीटर 2 से 3 रुपये बढ़ सकते हैं.

Exit mobile version