यासीन मलिक की सजा के खिलाफ लोगो ने किया प्रदर्शन, दस लोग गिरफ्तार
आतंकवादी यासीन मलिक को मिली सजा के विरोध में लोगो ने नारेबाजी और पथराव किया इसी के आरोप में पुलिस ने के श्रीनगर में दस लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने कहा कि और आरोपियों की भी पहचान की गई है और उन्हें जल्द ही अरेस्ट कर लियाा जाएगा।
पुलिस की ओर से यह गिरफ्तारियां आधी रात को की गईं। पुलिस के अनुसार यासीन मलिक को सजा सुनाए जाने के पहले आरोपी कल उसके घर के बाहर दंगा, देशविरोधी/सांप्रदायिक नारेबाजी और गुंडागर्दी में शामिल थे। पुलिस ने कहा, की मध्य रात्रि में कई स्थानों पर छापेमारी की गई जिस में यह गिरफ्तारियां की गईं। मुख्य आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।
श्रीनगर के एसएसपी राकेश बलवाल ने बताया कि इस संबंध में मैसूमा पुलिस स्टेशन में एफआईआर नंबर 10/ 2022 के तहत यूपीपीए के सेक्शन 13 और आईपीसी के सेक्शन 120B,147,148,149 और 336 के तहत मामला दर्ज किया गया। उन्होंने बताया कि प्रदर्शन के लिए उकसाने वालों पर भी पब्लिक सेफ्टी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया जाएगा और उन्हें जम्मू-कश्मीर के बाहर जेल में रखा जाएगा। पुलिस ने कहा की हम सख्ती से कहा कि श्रीनगर में कानून-व्यवस्था की स्थिति बिगाड़ने वाले या उस के किसी भी प्रयास को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ऐसे किसी भी तरह के प्रयासों से कानून की पूरी ताकत से निपटा जाएगा।
उल्लेखनीय है की बुधवार को श्रीनगर के मैसूमा इलाके में जेकेएलएफ चेयरमैन यासीन मलिक के समर्थकों और सुरक्षा बलों के बीच झड़पें हुई थीं। टेरर फंडिंग मामले में मलिक के खिलाफ कोर्ट के फैसले के पहले, शहर के कई हिस्सों में स्वस्फूर्त बंद की सी स्थिति थी। श्रीनगर के लाल चौक सिटी सेंटर से थोड़ी दूर पर स्थित मलिक के मैसूमा स्थित निवास पर महिलाओं सहित कई लोग एकत्रित हुए थे और उनके समर्थन में नारेबाजी की थी। कुछ प्रदर्शनकारियों ने सुरक्षा बलों पर पथराव भी किया था। भीड़ को तितरबितर करने के लिए सुरक्षा बलों को आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े थे। हालांकि किसी के घायल होने की खबर नहीं है।
बताते चलें कि दिल्ली की एक अदालत ने बुधवार को यासीन मलिक को आतंकवाद के वित्तपोषण के मामले में उम्रकैद की सजा सुनाई थी और सजा सुनाते हुए कहा कि इन अपराधों का मकसद भारत के विचार की आत्मा पर हमला करना और भारत संघ से जम्मू-कश्मीर को जबरदस्ती अलग करने का था।


popular post
बिहार चुनाव नतीजों के रुझानों में एनडीए को बहुमत, महागठबंधन पीछे
बिहार चुनाव नतीजों के रुझानों में एनडीए को बहुमत, महागठबंधन पीछे बिहार चुनाव के शुरुआती
संयुक्त अरब अमीरात ने इस्राईली नागरिकों को वीज़ा देना किया शुरू
कुछ दिनों पहले इस्राईल के साथ अपने संबंधों को सार्वजनिक कर कई समझौते पर हस्ताक्षर
4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस
4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस हर देश किसी न किसी तारीख़ को नौसेना दिवस मनाया
कल से शुरू होगी टी-20 सीरीज, जानिए कितने बजे खेला जाएगा मैच
भारतीय टीम फ़िलहाल अपने ऑस्टेलिया के दौरे पर है जहाँ पर अब तक एकदिवसीय सीरीज़
कुछ हफ़्तों में मेड इन इंडिया कोरोना वैक्सीन आने की उम्मीद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
कोरोना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सुबह एक सर्वदलीय बैठक की. पीएम मोदी ने
महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में लगा तगड़ा झटका, सिर्फ एक सीट पर मिल सकी जीत
महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में तगड़ा झटका लगा है. विधान परिषद की
5वें दौर की बैठक: किसानों का दो टूक जवाब हम सरकार से चर्चा नहीं, बल्कि ठोस जवाब चाहते हैं वो भी लिखित में,
कृषि कानूनों को लेकर पिछले 9 दिनों से धरने पर बैठे किसानों के साथ केंद्र
रूस की नसीहत, वेस्ट बैंक में एकपक्षीय कार्रवाई से बचे इस्राईल
रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोफ़ ने मेडिटरेनीयन डायलॉग्स बैठक को संबोधित करते हुए कहा