महायुति सरकार में महाराष्ट्र के लोग महादुःखी हैं: अखिलेश यादव
मालेगांव/धुले में जेल रोड पर शनिवार को समाजवादी पार्टी का सम्मेलन आयोजित किया गया था, जिसमें पार्टी सुप्रीमो अखिलेश यादव, महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष अबू आसिम आज़मी, सांसद इक़रा हसन, नाहिद हसन, पूर्व विधायक रईस शेख समेत पार्टी के अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे। धुले विधानसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार इरशाद जागीरदार के नाम की घोषणा करते हुए अखिलेश यादव ने महाराष्ट्र में मालेगांव, धुले से विधानसभा चुनाव प्रचार की शुरुआत की। इस मौके पर अखिलेश ने मोदी सरकार के साथ-साथ महाराष्ट्र की महायुति सरकार की कड़ी आलोचना की।
अखिलेश यादव ने धुले में कहा कि जनता के ठुकराने के बावजूद चोरी के रास्ते से सरकार बनाने वाली और बैसाखियों के सहारे चलने वाली महाराष्ट्र की महायुति सरकार में महाराष्ट्र के लोग महा दुःखी हैं। जनता बैसाखी सरकार से परेशान है। 2024 के महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी की सरकार बनेगी। हमने महाविकास अघाड़ी से महाराष्ट्र में 12 सीटों की मांग की है। धुले और मालेगांव से समाजवादी पार्टी की सीट लड़ाने की घोषणा समाजवादी पार्टी के सुप्रीमो और सांसद अखिलेश यादव ने की। धुले विधानसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार इरशाद जागीरदार के नाम की भी घोषणा अखिलेश यादव ने की।
अखिलेश ने कहा कि महाराष्ट्र में इतिहास बदलने वाला है। यहां महाविकास अघाड़ी की सरकार बनेगी और दिल्ली की मोदी सरकार गिरेगी। हरियाणा विधानसभा चुनाव का जिक्र करते हुए अखिलेश ने महाराष्ट्र के लोगों को सतर्क रहने की नसीहत दी। अखिलेश ने महाराष्ट्र के लोगों से देश में शांति पसंद सरकार को सत्ता सौंपने की अपील की। इसके अलावा, देश में एकता की जरूरत पर जोर दिया। देश की गंगा-जमुनी तहज़ीब पर भी विस्तार से चर्चा की।
समाजवादी पार्टी की धुले इकाई ने अखिलेश यादव का 10 बुलडोजरों के जरिए फूल बरसाकर भव्य स्वागत किया। इस पर अखिलेश ने कहा कि मैं जहां से आया हूं वहां पीड़ितों के घरों पर बुलडोजर चलाया जा रहा है और यहां बुलडोजर के जरिए हम पर फूल बरसाए जा रहे हैं। एक तरफ जहां अखिलेश यादव ने अकोविरा देवी के दर्शन किए वहीं हज़रत अंजन शाह दाता के दरगाह पर भी हाज़िरी दी।