राष्ट्रपति भवन में पीएम मोदी ने तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री पद की शपथ ली

राष्ट्रपति भवन में पीएम मोदी ने तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री पद की शपथ ली

नई दिल्ली:नरेंद्र मोदी ने रविवार शाम को लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली। वे नेहरू के बाद ऐसा करने वाले दूसरे पीएम बन गए हैं। मोदी के बाद राजनाथ सिंह, अमित शाह, नितिन गडकरी, जेपी नड्डा और शिवराज सिंह चौहान ने शपथ ली। राष्ट्रपति भवन में 7 देशों के लीडर्स के अलावा देश के फिल्म स्टार भी इस समारोह में पहुंचे। इनमें अक्षय कुमार, शाहरुख खान, विक्रांत मेसी और राजकुमार हिरानी शामिल हैं। रिलायंस ग्रुप के चेयरमैन मुकेश अंबानी भी दिखे।

मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू, श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे, सेशेल्स के उपराष्ट्रपति अहमद अफीफ, मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद कुमार जगन्नाथ, बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना, नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल ‘प्रचंड’ और भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग तोबगे ने समारोह में हिस्सा लिया।

शपथ ग्रहण कार्यक्रम के लिए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भी पहुंचे है। चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया डीवाई चंद्रचूड़ भी शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने पहुंचे है। 7 देशों के लीडर्स के अलावा देश के फिल्म स्टार भी इस समारोह में पहुंचे। इनमें अक्षय कुमार, शाहरुख खान, विक्रांत मेसी और राजकुमार हिरानी शामिल हैं। रिलायंस ग्रुप के चेयरमैन मुकेश अंबानी भी दिखे।

राष्ट्रपति भवन में सजे मंच पर सबसे पहले नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री पद की शपथ ) ली। नरेंद्र मोदी ने आज लगातार तीसरी बार पीएम पद की शपथ ली है। इसके बाद राजनाथ सिंह फिर अमित शाह को राष्ट्रपति ने शपथ दिलाई गई। नई सरकार में 71 मंत्री बनाए जा रहे हैं, जो बारी-बारी शपथ ले रहे हैं। इसके आलावा शिवराज चौहान, निर्मला सीतारमण, एस जयशंकर, मनोहर लाल खट्टर ने ली कैबिनेट मंत्री की शपथ। बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, नितिन गडकरी ने भी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मंत्रिमंडल में कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles