पाकिस्तानी महिला को खूफिया जानकारी भेजने वाला पंकज कोटिया गिरफ्तार

पाकिस्तानी महिला को खूफिया जानकारी भेजने वाला पंकज कोटिया गिरफ्तार

गुजरात एटीएस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गुजरात के पोरबंदर से एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। इसे लेकर गुजरात एटीएस के एसपी के. सिद्धार्थ ने कहा, गुजरात एटीएस ने आज जासूसी का मामला दर्ज किया। हमें सूचना मिली थी कि पंकज कोटिया नाम का एक व्यक्ति पोरबंदर से संवेदनशील जानकारी पाकिस्तान भेज रहा था।

वह रिया नाम की एक पाकिस्तान महिला के संपर्क में था। वह तटरक्षक जहाजों और उनकी आवाजाही से जुड़ी संवेदनशील जानकारी भेजता था। उसने 11 अलग-अलग बैंक खातों से कुल 26 हजार रुपये प्राप्त किए हैं। यह भारत सरकार के खिलाफ युद्ध का मामला है और बीएनएस की धारा 61 और 148 के तहत केस दर्ज किया गया है।

एटीएस ने जासूसी करने वाले शख्स का मोबाइल सीज करके FSL टीम को भेजा गया था, जिसके बाद कई जानकारियों का खुलासा हुआ। पिछले करीब 8 महीने में हर दो तीन दिन पर आरोपी पंकज कोटिया का पाकिस्तानी महिला से बातचीत होती थी। आरोपी के खिलाफ BNS की कई धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है। गुजरात एटीएस के एसपी के. सिद्धार्थ ने बताया कि आज जासूसी का मामला दर्ज किया है।

उन्होंने कहा कि यह मामला हनीट्रैप का नहीं है, वह पैसे के लिए ऐसा कर रहा था। उसने यह भी बताया कि वह (रिया) एक पाकिस्तानी एजेंट है और पाकिस्तानी नौसेना में काम करती है। उसे पता था कि वह एक पाकिस्तानी नौसेना अधिकारी को जानकारी दे रहा है।

बता दें कि बीते दिनों गुजरात में ही पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के एक एजेंट के साथ मिलकर भारत के खिलाफ साजिश रचने के मामले में एक व्यक्ति को दोषी करार दिया गया था। लखनऊ की एक विशेष अदालत ने इस मामले में गुजरात के एक व्यक्ति को दोषी करार दिया है।

केंद्रीय जांच एजेंसी ने इसे लेकर कहा कि विशेष अदालत ने कुंभार को भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) और गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम (यूएपीए) के अलग-अलग मामलों के तहत दोषी ठहराते हुए मंगलवार को अलग-अलग सजा सुनाई है। इस मामले में अधिकतम 6 साल की कठोर सजा का प्रावधान है।

popular post

चिली: राष्ट्रपति चुनाव में अति-दक्षिणपंथी जोस एंटोनियो कास्ट राष्ट्रपति निर्वाचित

चिली: राष्ट्रपति चुनाव में अति-दक्षिणपंथी जोस एंटोनियो कास्ट राष्ट्रपति निर्वाचित चिली के मतदाताओं ने रविवार

संयुक्त अरब अमीरात ने इस्राईली नागरिकों को वीज़ा देना किया शुरू

कुछ दिनों पहले इस्राईल के साथ अपने संबंधों को सार्वजनिक कर कई समझौते पर हस्ताक्षर

4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस

4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस हर देश किसी न किसी तारीख़ को नौसेना दिवस मनाया

कल से शुरू होगी टी-20 सीरीज, जानिए कितने बजे खेला जाएगा मैच

भारतीय टीम फ़िलहाल अपने ऑस्टेलिया के दौरे पर है जहाँ पर अब तक एकदिवसीय सीरीज़

कुछ हफ़्तों में मेड इन इंडिया कोरोना वैक्सीन आने की उम्मीद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

कोरोना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सुबह एक सर्वदलीय बैठक की. पीएम मोदी ने

महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में लगा तगड़ा झटका, सिर्फ एक सीट पर मिल सकी जीत

महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में तगड़ा झटका लगा है. विधान परिषद की

5वें दौर की बैठक: किसानों का दो टूक जवाब हम सरकार से चर्चा नहीं, बल्कि ठोस जवाब चाहते हैं वो भी लिखित में,

कृषि कानूनों को लेकर पिछले 9 दिनों से धरने पर बैठे किसानों के साथ केंद्र

रूस की नसीहत, वेस्ट बैंक में एकपक्षीय कार्रवाई से बचे इस्राईल

रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोफ़ ने मेडिटरेनीयन डायलॉग्स बैठक को संबोधित करते हुए कहा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *