पाकिस्तानी महिला को खूफिया जानकारी भेजने वाला पंकज कोटिया गिरफ्तार

पाकिस्तानी महिला को खूफिया जानकारी भेजने वाला पंकज कोटिया गिरफ्तार

गुजरात एटीएस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गुजरात के पोरबंदर से एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। इसे लेकर गुजरात एटीएस के एसपी के. सिद्धार्थ ने कहा, गुजरात एटीएस ने आज जासूसी का मामला दर्ज किया। हमें सूचना मिली थी कि पंकज कोटिया नाम का एक व्यक्ति पोरबंदर से संवेदनशील जानकारी पाकिस्तान भेज रहा था।

वह रिया नाम की एक पाकिस्तान महिला के संपर्क में था। वह तटरक्षक जहाजों और उनकी आवाजाही से जुड़ी संवेदनशील जानकारी भेजता था। उसने 11 अलग-अलग बैंक खातों से कुल 26 हजार रुपये प्राप्त किए हैं। यह भारत सरकार के खिलाफ युद्ध का मामला है और बीएनएस की धारा 61 और 148 के तहत केस दर्ज किया गया है।

एटीएस ने जासूसी करने वाले शख्स का मोबाइल सीज करके FSL टीम को भेजा गया था, जिसके बाद कई जानकारियों का खुलासा हुआ। पिछले करीब 8 महीने में हर दो तीन दिन पर आरोपी पंकज कोटिया का पाकिस्तानी महिला से बातचीत होती थी। आरोपी के खिलाफ BNS की कई धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है। गुजरात एटीएस के एसपी के. सिद्धार्थ ने बताया कि आज जासूसी का मामला दर्ज किया है।

उन्होंने कहा कि यह मामला हनीट्रैप का नहीं है, वह पैसे के लिए ऐसा कर रहा था। उसने यह भी बताया कि वह (रिया) एक पाकिस्तानी एजेंट है और पाकिस्तानी नौसेना में काम करती है। उसे पता था कि वह एक पाकिस्तानी नौसेना अधिकारी को जानकारी दे रहा है।

बता दें कि बीते दिनों गुजरात में ही पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के एक एजेंट के साथ मिलकर भारत के खिलाफ साजिश रचने के मामले में एक व्यक्ति को दोषी करार दिया गया था। लखनऊ की एक विशेष अदालत ने इस मामले में गुजरात के एक व्यक्ति को दोषी करार दिया है।

केंद्रीय जांच एजेंसी ने इसे लेकर कहा कि विशेष अदालत ने कुंभार को भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) और गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम (यूएपीए) के अलग-अलग मामलों के तहत दोषी ठहराते हुए मंगलवार को अलग-अलग सजा सुनाई है। इस मामले में अधिकतम 6 साल की कठोर सजा का प्रावधान है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles