ओवैसी का वार, मोदी-योगी के तीन यार, रिश्वत, अपराध और जातिवाद सहारनपुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने मोदी पर जमकर निशाना साधा ।
ओवैसी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि पीएम मोदी के तीन यार हैं ड्रामा, फसाद और अत्याचार।
असदुद्दीन ओवैसी ने सत्ताधारी भाजपा के साथ साथ कांग्रेस और सपा – बसपा पर जमकर निशाना साधा । उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि नसीमुद्दीन सिद्दीकी का नाम लिया, कांग्रेस पार्टी तो नहीं बोलेगी । नसीम का नाम लेंगे तो हमारे वोट नहीं मिलेंगे। कांग्रेस इमरान का भी नाम नहीं लेगी। इसी तरह समाजवादी पार्टी आजम खान का नाम नहीं लेगी लेकिन कुछ भी हो हम अमित शाह और मुख्यमंत्री योगी से कहना चाह रहे हैं। यूपी में योगी राज है इस राज में R का मतलब है R से रिश्वत, A से अपराध और आतंक और J का मतलब है जातिवाद, अमित शाह आपका क़र्जा अदा हो गया है।
हरिद्वार में हुई तथाकथित धर्म संसद में दिए गए मुसलमान विरोधी बयानों पर भी असदुद्दीन ओवैसी ने नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि यह तथाकथित धर्म संसद भाजपा और प्रधानमंत्री मोदी के आशीर्वाद से हुई थी। एआईएमआईएम चीफ ने सवाल उठाया कि जब देश में मुसलमानों के कत्लेआम की बात होती है तो इसके खिलाफ कोई आवाज क्यों नहीं उठाता है।
सपा अध्यक्ष और प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से गठबंधन के सवाल पर असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि हम कांग्रेस, बीजेपी को छोड़कर किसी से भी गठबंधन करने के लिए तैयार हैं। अखिलेश यादव से एआईएमआईएम गठबंधन करने के बारे में सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा ओवैसी पर इल्जाम लगते हैं।
जिस पर ओवैसी ने कहा कि सुन लो अखिलेश हम पर कभी आतंकवाद तो कभी फिर्का परस्ती के आरोप लगते रहे हैं। मुझे तुमसे किसी सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं है । यादव 11 फीसद है जबकि मुसलमान 19% । तुम अगर मुख्यमंत्री बने भी हो तो मुसलमानों के वोट के खैरात से बने हो।