ओवैसी के ट्वीट ने सियासत को गरमाया, कहा हिजाबी बनेगी देश की प्रधानमंत्री

ओवैसी के ट्वीट ने सियासत को गरमाया, कहा हिजाबी बनेगी देश की प्रधानमंत्री

कर्नाटक के एक कॉलेज से हिजाब को लेकर शुरू हुए विवाद पर राजनीति रुकने का नाम नहीं ले रही है. एक बार फिर AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने हिजाब विवाद पर ट्वीट किया है।

असदुद्दीन औवेसी ने एक वीडियो ट्वीट करते हुए उसके कैप्शन में लिखा की इंशाअल्लाह एक दिन एक हिजाबी देश की प्रधानमंत्री बनेगी। ट्वीट किए गए वीडियो में ओवैसी कहते नज़र आ रहे हैं अगर हमरी बेटियाँ फैसला करती है कि मैं हिजाब पहनूंगी तो इंशाअल्लाह हम अपनी बेटियों को हिजब पहनाएंगे। उनके अम्मा-अब्बा कहेंगे- बेटा पहन, तुझे कौन रोकता है हम देखेंगे।

ओवैसी ने कहा कि हमारी बच्चियां हिजाब, नकाब भी पहनेंगे कॉलेज भी जाएंगे, हम कलेक्टर भी बनेंगे, बिजनेस मैन भी हम एसडीएम भी बनेंगे और एक दिन इस देश की एक बच्ची हिजाब पहनकर प्रधानमंत्री बनेगी। ओवैसी ने आगे कहा कि भारत का संविधान हमे हिजाब पहनने का हक देता है।

इससे पहले असदुद्दीन ओवैसी ने हिजाब विवाद में पुट्टास्वामी फैसले का हवाला दिया था। औवेसी ने कहा था भारत का संविधान अधिकार देता है कि आप चादर ओढ़े, नकाब ओढ़े या हिजाब ओढ़े। यह हिजाब हमारी पहचान और शनाखत है। मैं सलाम करता हूं उस लड़की को जिसने उन लड़कों को जवाव दिया।

उत्तर प्रदेश में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए ओवैसी ने कहा था कि कोई भी मुस्लिम महिला बिना किसी डर के हिजाब पहन सकती है। याद रहे कि देश में हिजाब विवाद कर्नाटक के उडुपी की एक यूनिवर्सिटी से शुरू हुआ था। कॉलेज में कुछ छात्राएं हिजाब पहनकर क्‍लास में आई थीं। इसके बाद इसी तरह के मामले कुंडापुर और बिंदूर के कुछ अन्य कॉलेजों में भी आए। राज्य में ऐसी कई घटनाएं हुई हैं।

हिजाब विवाद ने देखते ही देखते सियासी रंग पकड़ लिया और दूसरे समूह के छात्र-छात्राओ ने कॉलेज में भगवा गमछा, स्कॉर्फ, और साफा पहनकर कर आना शुरू कर दिया और जय श्री राम के नारे लगाए। इसके बाद देशभर में प्रदर्शन हुए। हालात इतने खराब होगए कि कर्नाटक के स्कूल कॉलेजों को तीन दिन के लिए बंद करना पड़ा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles