हिजाब विवाद पर कर्नाटक हाई कोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाएंगे ओवैसी

हिजाब विवाद पर कर्नाटक हाई कोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाएंगे ओवैसी

एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने हिजाब मामले में कर्नाटक हाई कोर्ट के फैसले पर असहमति ज़ाहिर करते हुए कहा कि हम संविधान की बात कर रहे हैं।

हिजाब विवाद पर कर्नाटक हाई कोर्ट ने आखिरकार मंगलवार को अपना फैसला सुना दिया है। इस फैसले के बाद तमाम राजनेताओं ने बयान देना शुरू कर दिये हैं। कुछ इस फैसले का स्वागत किया और अपनी सहमति जताई हैं तो कुछ लोगों ने इसपर असहमति व्यक्त की है । इस मामले में एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि वह कोर्ट के इस फैसले से बिलकुल खुश नहीं हैं और हम सुप्रीम कोर्ट जाएंगे।

उनसे एक टीवी चैनल के माध्यम से सवाल पूछे जाने पर कि सुप्रीम कोर्ट से भी अगर यही फैसला आया तो क्या आप मानेंगे? क्योंकि इससे पहले आप तीन तलाक और अयोध्या मामले पर भी सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ थे? इस पर उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि कौन सा गुनाह किया? यह पीछे संसद की बिल्डिंग है जिसने संविधान बनाया है और संविधान में मूल संरचना है। क्या अहसमत होना कयामत है ?आपको क्यों तकलीफ हो रही ? हम अपनी असहमति ज़ाहिर करेंगे।

उनसे आगे सवाल गया कि क्या कोई ऐसा तंत्र है जहां आपको लगता है कि ये फैसला अगर आया है तो हम इसे मानेंगे? हो सकता है कि वो फैसला सही हो लेकिन आपकी राजनीतिक विचारधारा के खिलाफ हो? इस सवाल के जवाब में ओवैसी ने कहा कि नहीं यह राजनीतिक नहीं है बल्कि हम संविधान की बात कर रहे हैं। हम आपको संविधान का हवाला दे रहे हैं। हम कह रहे हैं कि धर्म की स्वतंत्रता, संस्कृति की स्वतंत्रता , विचारों की अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता, ये हमारे मौलिक अधिकार हैं।

इससे पहले असदुद्दीन ओवैसी ने से ट्वीट करते हुए कहा कि मैं हिजाब पर कर्नाटक हाई कोर्ट के फैसले से असहमत हूं। फैसले से असहमत होना मेरा अधिकार है और मुझे उम्मीद है कि याचिकाकर्ता सुप्रीम कोर्ट के समक्ष अपील करेंगे। मुझे यह भी उम्मीद है कि अन्य धार्मिक समूहों के संगठन भी इस फैसले के खिलाफ अपील करेंगे। याद रहे कि कर्नाटक कोर्ट ने कक्षा में हिजाब पहनने की अनुमति देने का अनुरोध करने वाली याचिकाओं को भी खारिज कर दिया है।

हिजाब विवाद पर हाई कोर्ट के तीन न्यायाधीशों की पीठ ने कहा कि स्कूल की वर्दी का नियम एक उचित पाबंदी है और संवैधानिक रूप से स्वीकृत है जिस पर छात्राऔ को कोई आपत्ति नहीं होनी चाहिए। फैसले में कहा गया है हमारी राय के अनुसार मुस्लिम महिलाओं का हिजाब पहनना इस्लाम धर्म में आवश्यक धार्मिक प्रथा का हिस्सा नहीं है। 5 फरवरी 2022 के सरकारी आदेश को जारी करने का अधिकार है और इसे अवैध ठहराने का कोई मामला नहीं बनता है।

popular post

बिहार चुनाव नतीजों के रुझानों ‌में एनडीए को बहुमत, महागठबंधन पीछे 

बिहार चुनाव नतीजों के रुझानों ‌में एनडीए को बहुमत, महागठबंधन पीछे  बिहार चुनाव के शुरुआती

संयुक्त अरब अमीरात ने इस्राईली नागरिकों को वीज़ा देना किया शुरू

कुछ दिनों पहले इस्राईल के साथ अपने संबंधों को सार्वजनिक कर कई समझौते पर हस्ताक्षर

4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस

4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस हर देश किसी न किसी तारीख़ को नौसेना दिवस मनाया

कल से शुरू होगी टी-20 सीरीज, जानिए कितने बजे खेला जाएगा मैच

भारतीय टीम फ़िलहाल अपने ऑस्टेलिया के दौरे पर है जहाँ पर अब तक एकदिवसीय सीरीज़

कुछ हफ़्तों में मेड इन इंडिया कोरोना वैक्सीन आने की उम्मीद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

कोरोना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सुबह एक सर्वदलीय बैठक की. पीएम मोदी ने

महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में लगा तगड़ा झटका, सिर्फ एक सीट पर मिल सकी जीत

महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में तगड़ा झटका लगा है. विधान परिषद की

5वें दौर की बैठक: किसानों का दो टूक जवाब हम सरकार से चर्चा नहीं, बल्कि ठोस जवाब चाहते हैं वो भी लिखित में,

कृषि कानूनों को लेकर पिछले 9 दिनों से धरने पर बैठे किसानों के साथ केंद्र

रूस की नसीहत, वेस्ट बैंक में एकपक्षीय कार्रवाई से बचे इस्राईल

रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोफ़ ने मेडिटरेनीयन डायलॉग्स बैठक को संबोधित करते हुए कहा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *