भाजपा को हराने के लिए विपक्ष का एकजुट होना ज़रूरी: ममता बनर्जी
तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज बुधवार को कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी से मुलाकात की. इस साल पश्चिम बंगाल में हुए चुनाव में दोनों पार्टियों के एक साथ चुनाव लड़ने के बाद ये दोनों नेताओ के बीच पहली मुलाक़ात है
बता दें कि ममता बनर्जी पांच दिन के लिए दिल्ली दौरे पर है यहाँ पर उनका असल एजेंडा विपक्ष को 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में एक प्लेटफार्म पर लाना है जिसके लिए ममता बनर्जी पहले भी बंगाल में शहीद दिवस के अवसर पर कुछ नेताओ के साथ बैठक कर चुकी हैं भाजपा के खिलाफ विपक्ष को एकजुट करने की कोशिशों के मद्देनजर इस बैठक को बहुत अहम माना जा रहा है.
मुलाकात के बाद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि भाजपा को हराने के लिए विपक्ष का एकजुट होना आज के समय की जरूरत है.
बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अपनी इस यात्रा के अंतर्गत मंगलवार को वरिष्ठ कांग्रेस नेता कमलनाथ और आनंद शर्मा से भेंट की थी.
ममता बनर्जी और सोनिया गाँधी की मुलाक़ात करीब 45 मिनट तक चली इस मुलाकात के बाद ममता बनर्जी ने कहा, ये अच्छी बैठक थी, और बीजेपी को हराने के लिए सभी को साथ आने की जरूरत है. सभी को मिलकर काम करना होगा.
बता दें कि बेहद कठिन माने जा रहे पश्चिम बंगाल के विधानसभा चुनाव में लगातार तीसरी बार तृणमूल कांग्रेस को बंपर जीत दिलाने के बाद ममता बनर्जी आने वाले लोकसभा चुनाव में बीजेपी के खिलाफ विपक्ष को एकजुट करने के प्रयास कर रही हैं