विपक्ष राज्यसभा चेयरमैन को चीयरलीडर कहता है: जेपी नड्डा
संसद के दोनों सदनों में जॉर्ज सोरोस का कथित संबंध कांग्रेस नेताओं से बताते हुए भाजपा ने लोकसभा और राज्यसभा में हंगामा किया। इससे सदन को स्थगित करना पड़ा। संसद के शीतकालीन सत्र के 13वें दिन गुरुवार को भाजपा ने राज्यसभा में शून्यकाल के दौरान अविश्वास प्रस्ताव का मुद्दा उठाया। भाजपा अध्यक्ष और स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने कहा कि विपक्ष राज्यसभा के चेयरमैन जगदीप धनखड़ को चीयरलीडर कहता है। उनकी मिमिक्री करता है। कांग्रेस बताती क्यों नहीं कि सोनिया-सोरेस का क्या कनेक्शन है।
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने संसद परिसर में सोरोस और सोनिया गांधी का पोस्टर भी लहराया। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सदन में कहा कि कांग्रेस के आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल ने राज्यसभा सभापति को “चीयरलीडर” कहा है। उन्होंने कहा, “लोग संवैधानिक पद को अपमानित करने के इस विकृत प्रयास को माफ नहीं करेंगे। आप लोकतांत्रिक मूल्यों और संवैधानिक मूल्यों के बारे में चिंतित हैं। यह वही संसद है जहां आपके वरिष्ठ नेता ने आपकी नकल का वीडियो शूट किया था।” नड्डा विपक्षी सांसदों के सामूहिक निलंबन के बाद तृणमूल कांग्रेस सांसद कल्याण बनर्जी द्वारा धनखड़ की नकल का जिक्र कर रहे थे।
नड्डा के बोलने के दौरान विपक्ष ने जमकर हंगामा किया। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने दो बार उठकर बोलने की कोशिश की लेकिन वो बोल नहीं पाए। हंगामे के बीच राज्यसभा की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। उधर, लोकसभा शुरू होते ही TMC सांसद कल्याण बनर्जी के ज्योतिरादित्य सिंधिया के खिलाफ दिए गए बयान को लेकर हंगामा हुआ। स्पीकर ओम बिरला ने कहा- बुधवार को सदन में जो कुछ हुआ, वह ठीक नहीं था। कल्याण बनर्जी ने सदन से माफी मांग ली है। TMC सांसद ने सिंधिया से कहा था- ‘आप लेडी किलर हैं। बहुत सुंदर दिखते हैं। आप विलेन भी हो सकते हैं।’
संसद के बाहर गुरुवार को विपक्ष ने केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। विपक्षी सांसदों ने ‘देश नहीं बिकने देंगे’ का पोस्टर लेकर प्रदर्शन किया। साथ ही अडाणी मामले की जांच JPC से कराने की मांग की। अमेरिका में उद्योगपति गौतम अडाणी समेत 8 लोगों पर अरबों रुपए की धोखाधड़ी के आरोप लगे हैं। यूनाइटेड स्टेट्स अटॉर्नी ऑफिस का कहना है कि अडाणी ने भारत में सोलर एनर्जी से जुड़ा कॉन्ट्रैक्ट हासिल करने के लिए भारतीय अधिकारियों को 265 मिलियन डॉलर (करीब 2200 करोड़ रुपए) की रिश्वत दी या देने की योजना बना रहे थे।
विपक्ष के प्रदर्शन के जवाब में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह भी संसद के बाहर प्रदर्शन करते हुए दिखे। उनके हाथ में सोनिया गांधी और अमेरिकी बिलेनियर जॉर्ज सोरोस की तस्वीर थी। इस पर लिखा है- सोरोस से तेरा रिश्ता क्या है? ये रिश्ता क्या कहलाता है?
नड्डा ने सभापति का बचाव करते हुए कहा, “सभापति के फैसले पर सदन में सवाल नहीं उठाया जा सकता है या आलोचना नहीं की जा सकती है। ऐसा करना सदन या सभापति की अवमानना है।” भाजपा प्रमुख ने कहा, “कल (बुधवार) विपक्ष के नेता खड़गे जी, एक वरिष्ठ नेता, ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में राज्यसभा अध्यक्ष की आलोचना की। यह आपत्तिजनक और निंदनीय है। यह एक गलत मिसाल कायम करता है। हम इसकी जितनी निंदा करें, उतनी कम है।” हालांकि खड़गे ने सभापति धनखड़ की आलोचना इस बात पर की थी कि वो भाजपा प्रवक्ता और स्कूल हेड मास्टर की तरह सदन को चला रहे हैं।


popular post
मैंने वेनेज़ुएला पर अपना फ़ैसला कर लिया है, लेकिन अभी नहीं बताऊँगा: ट्रंप
मैंने वेनेज़ुएला पर अपना फ़ैसला कर लिया है, लेकिन अभी नहीं बताऊँगा: ट्रंप पिछले कुछ
संयुक्त अरब अमीरात ने इस्राईली नागरिकों को वीज़ा देना किया शुरू
कुछ दिनों पहले इस्राईल के साथ अपने संबंधों को सार्वजनिक कर कई समझौते पर हस्ताक्षर
4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस
4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस हर देश किसी न किसी तारीख़ को नौसेना दिवस मनाया
कल से शुरू होगी टी-20 सीरीज, जानिए कितने बजे खेला जाएगा मैच
भारतीय टीम फ़िलहाल अपने ऑस्टेलिया के दौरे पर है जहाँ पर अब तक एकदिवसीय सीरीज़
कुछ हफ़्तों में मेड इन इंडिया कोरोना वैक्सीन आने की उम्मीद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
कोरोना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सुबह एक सर्वदलीय बैठक की. पीएम मोदी ने
महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में लगा तगड़ा झटका, सिर्फ एक सीट पर मिल सकी जीत
महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में तगड़ा झटका लगा है. विधान परिषद की
5वें दौर की बैठक: किसानों का दो टूक जवाब हम सरकार से चर्चा नहीं, बल्कि ठोस जवाब चाहते हैं वो भी लिखित में,
कृषि कानूनों को लेकर पिछले 9 दिनों से धरने पर बैठे किसानों के साथ केंद्र
रूस की नसीहत, वेस्ट बैंक में एकपक्षीय कार्रवाई से बचे इस्राईल
रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोफ़ ने मेडिटरेनीयन डायलॉग्स बैठक को संबोधित करते हुए कहा