नीतीश जी के आशीर्वाद से 2024 में हम बीजेपी को सत्ता से उखाड़ फेकेंगे: तेजस्वी यादव

नीतीश जी के आशीर्वाद से 2024 में हम बीजेपी को सत्ता से उखाड़ फेकेंगे: तेजस्वी यादव

पटना: बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश कुमार को लेकर बड़ा बयान दिया है, जिससे बिहार में सियासी हलचल तेज हो गयी है। दरअसल तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार को लेकर बड़ा खुलासा करते हुए कहा है कि वह आज भी उनके साथ हैं और उनका आशीर्वाद उन्हें प्राप्त है। तेजस्वी यादव ने कहा कि नीतीश कुमार जी ने उन्हें कहा था कि बीजेपी 2014 में आई और 2014 में जाएगी। नीतीश जी भी यही चाहते हैं और हम उन्हीं के अनुसार काम कर रहे हैं।

तेजस्वी यादव ने कहा कि आज भी उनके साथ हैं नीतीश जी का आशीर्वाद उन्हें प्राप्त है। उनके आशीर्वाद से ही हम बीजेपी को 2024 में सत्ता से उखाड़ फेकेंगे। हम उनके निर्देश पर ही काम कर रहे हैं। तेजस्वी यादव के इस बयान से बिहार में सियासी हलचल तेज है। वहीं आरक्षण के मुद्दे को लेकर आज एक बार फिर से तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। तेजस्वी ने कहा कि वो लोग पिछले 10 सालों से सत्ता में हैं। वहीं तेजस्वी यादव ने कांग्रेस पर भी निशाना साधते हुए कहा कि वो लोग भी इतने वर्ष सरकार में थे, लेकिन, दोनों सरकार ने EBC, OBC और पिछड़ी जातियों का आरक्षण 75 प्रतिशत क्यों नहीं किया। तेजस्वी ने कहा कि वो लोग चाहते ही नहीं थे कि आरक्षण बढ़े।

जब नौवीं बार नीतीश कुमार मुख्यमंत्री पद की शपथ लिए तो सोशल मीडिया पर एक मीम्स बड़ा ही वायरल हुआ था। इसमें कहा गया था कि तेजस्वी ने जितनी क्लास की पढ़ाई की है, उतनी बार तो नीतीश कुमार ने सीएम पद की शपथ ले ली। इसी दौरान नीतीश कुमार का एक पोस्टर वायरल होने लगा जिसमें लिखा हुआ तो ‘नीतीश सबके हैं’। 17 महीने बाद हालात बदल गए और 2 मार्च 2024 को नीतीश कुमार ने गया एयरपोर्ट पर पीएम मोदी का गुलदस्ता के साथ गर्मजोशी से स्वागत किया।

2015 विधानसभा चुनाव नीतीश कुमार ने आरजेडी के साथ लड़ा था। फिर पलटी मारकर बीजेपी के साथ हो लिए। 2020 विधानसभा चुनाव नीतीश कुमार ने बीजेपी के साथ लड़ा। मगर, 10 अगस्त 2022 को आरजेडी के साथ शपथ ले लिए। तब लगा कि नीतीश कुमार अब पलटी नहीं मारेंगे। उन्होंने देश स्तर पर केंद्र की सत्ता से मोदी सरकार उखाड़ फेंकने के लिए ‘इंडिया’ जैसे गठबंधन की नींव डाली। पटना को पोस्टरों से पाट दिया गया। उसी में एक पोस्टर था, ‘नीतीश सबके हैं’। जब ना तब उसकी चर्चा छिड़ ही जाती है।

पीएम मोदी के औरंगाबाद की सभा में सीएम नीतीश ने कहा कि बीच में हम गायब हो गए थे। हम आपको आश्वस्त करते हैं कि इधर-उधर नहीं जाएंगे। आपके साथ ही रहेंगे। इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चेहरे पर मुस्कुराहट खिल उठी। नीतीश कुमार ने कहा कि हम वर्ष 2005 से ही एनडीए में हैं और हमलोग साथ में मिलकर काम कर रहे हैं। आगे भी हमलोग साथ में काम करते रहेंगे। इसी दौरान उन्होंने कहा कि पहले बिहार में विकास का कोई काम नहीं होता था। आने-जाने के लिए कहीं अच्छी सड़कें नहीं थीं। हम जब सरकार में आए तो बिहार के विकास के लिए जरूरी आधारभूत संरचनाओं को मजबूत किया।

popular post

बिहार चुनाव नतीजों के रुझानों ‌में एनडीए को बहुमत, महागठबंधन पीछे 

बिहार चुनाव नतीजों के रुझानों ‌में एनडीए को बहुमत, महागठबंधन पीछे  बिहार चुनाव के शुरुआती

संयुक्त अरब अमीरात ने इस्राईली नागरिकों को वीज़ा देना किया शुरू

कुछ दिनों पहले इस्राईल के साथ अपने संबंधों को सार्वजनिक कर कई समझौते पर हस्ताक्षर

4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस

4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस हर देश किसी न किसी तारीख़ को नौसेना दिवस मनाया

कल से शुरू होगी टी-20 सीरीज, जानिए कितने बजे खेला जाएगा मैच

भारतीय टीम फ़िलहाल अपने ऑस्टेलिया के दौरे पर है जहाँ पर अब तक एकदिवसीय सीरीज़

कुछ हफ़्तों में मेड इन इंडिया कोरोना वैक्सीन आने की उम्मीद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

कोरोना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सुबह एक सर्वदलीय बैठक की. पीएम मोदी ने

महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में लगा तगड़ा झटका, सिर्फ एक सीट पर मिल सकी जीत

महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में तगड़ा झटका लगा है. विधान परिषद की

5वें दौर की बैठक: किसानों का दो टूक जवाब हम सरकार से चर्चा नहीं, बल्कि ठोस जवाब चाहते हैं वो भी लिखित में,

कृषि कानूनों को लेकर पिछले 9 दिनों से धरने पर बैठे किसानों के साथ केंद्र

रूस की नसीहत, वेस्ट बैंक में एकपक्षीय कार्रवाई से बचे इस्राईल

रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोफ़ ने मेडिटरेनीयन डायलॉग्स बैठक को संबोधित करते हुए कहा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *