ISCPress

नीतीश जी के आशीर्वाद से 2024 में हम बीजेपी को सत्ता से उखाड़ फेकेंगे: तेजस्वी यादव

नीतीश जी के आशीर्वाद से 2024 में हम बीजेपी को सत्ता से उखाड़ फेकेंगे: तेजस्वी यादव

पटना: बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश कुमार को लेकर बड़ा बयान दिया है, जिससे बिहार में सियासी हलचल तेज हो गयी है। दरअसल तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार को लेकर बड़ा खुलासा करते हुए कहा है कि वह आज भी उनके साथ हैं और उनका आशीर्वाद उन्हें प्राप्त है। तेजस्वी यादव ने कहा कि नीतीश कुमार जी ने उन्हें कहा था कि बीजेपी 2014 में आई और 2014 में जाएगी। नीतीश जी भी यही चाहते हैं और हम उन्हीं के अनुसार काम कर रहे हैं।

तेजस्वी यादव ने कहा कि आज भी उनके साथ हैं नीतीश जी का आशीर्वाद उन्हें प्राप्त है। उनके आशीर्वाद से ही हम बीजेपी को 2024 में सत्ता से उखाड़ फेकेंगे। हम उनके निर्देश पर ही काम कर रहे हैं। तेजस्वी यादव के इस बयान से बिहार में सियासी हलचल तेज है। वहीं आरक्षण के मुद्दे को लेकर आज एक बार फिर से तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। तेजस्वी ने कहा कि वो लोग पिछले 10 सालों से सत्ता में हैं। वहीं तेजस्वी यादव ने कांग्रेस पर भी निशाना साधते हुए कहा कि वो लोग भी इतने वर्ष सरकार में थे, लेकिन, दोनों सरकार ने EBC, OBC और पिछड़ी जातियों का आरक्षण 75 प्रतिशत क्यों नहीं किया। तेजस्वी ने कहा कि वो लोग चाहते ही नहीं थे कि आरक्षण बढ़े।

जब नौवीं बार नीतीश कुमार मुख्यमंत्री पद की शपथ लिए तो सोशल मीडिया पर एक मीम्स बड़ा ही वायरल हुआ था। इसमें कहा गया था कि तेजस्वी ने जितनी क्लास की पढ़ाई की है, उतनी बार तो नीतीश कुमार ने सीएम पद की शपथ ले ली। इसी दौरान नीतीश कुमार का एक पोस्टर वायरल होने लगा जिसमें लिखा हुआ तो ‘नीतीश सबके हैं’। 17 महीने बाद हालात बदल गए और 2 मार्च 2024 को नीतीश कुमार ने गया एयरपोर्ट पर पीएम मोदी का गुलदस्ता के साथ गर्मजोशी से स्वागत किया।

2015 विधानसभा चुनाव नीतीश कुमार ने आरजेडी के साथ लड़ा था। फिर पलटी मारकर बीजेपी के साथ हो लिए। 2020 विधानसभा चुनाव नीतीश कुमार ने बीजेपी के साथ लड़ा। मगर, 10 अगस्त 2022 को आरजेडी के साथ शपथ ले लिए। तब लगा कि नीतीश कुमार अब पलटी नहीं मारेंगे। उन्होंने देश स्तर पर केंद्र की सत्ता से मोदी सरकार उखाड़ फेंकने के लिए ‘इंडिया’ जैसे गठबंधन की नींव डाली। पटना को पोस्टरों से पाट दिया गया। उसी में एक पोस्टर था, ‘नीतीश सबके हैं’। जब ना तब उसकी चर्चा छिड़ ही जाती है।

पीएम मोदी के औरंगाबाद की सभा में सीएम नीतीश ने कहा कि बीच में हम गायब हो गए थे। हम आपको आश्वस्त करते हैं कि इधर-उधर नहीं जाएंगे। आपके साथ ही रहेंगे। इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चेहरे पर मुस्कुराहट खिल उठी। नीतीश कुमार ने कहा कि हम वर्ष 2005 से ही एनडीए में हैं और हमलोग साथ में मिलकर काम कर रहे हैं। आगे भी हमलोग साथ में काम करते रहेंगे। इसी दौरान उन्होंने कहा कि पहले बिहार में विकास का कोई काम नहीं होता था। आने-जाने के लिए कहीं अच्छी सड़कें नहीं थीं। हम जब सरकार में आए तो बिहार के विकास के लिए जरूरी आधारभूत संरचनाओं को मजबूत किया।

Exit mobile version