कर्नाटक में केवल कांग्रेस की गारंटी की लहर: सिद्धरमैया

कर्नाटक में केवल कांग्रेस की गारंटी की लहर: सिद्धरमैया

चित्रदुर्ग (कर्नाटक): कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने मंगलवार को कहा कि लोकसभा चुनाव में कोई ‘मोदी लहर’ नहीं है, बल्कि राज्य में कांग्रेस पार्टी की गारंटी योजनाओं के पक्ष में लहर जरूर चल रही है। सिद्धरमैया ने अपनी सरकार की पांच गारंटी योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा, ‘‘राज्य में कोई मोदी लहर नहीं है। लोग उनके झूठ समझ गए हैं। इसलिए पूरे देश में कोई मोदी लहर नहीं है। अगर कोई लहर है तो केवल हमारी गारंटी की लहर है।’’

सिद्धरमैया ने यहां एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी विदेशों से काला धन वापस लाने, हर साल दो करोड़ नौकरियां देने और किसानों की आय दोगुनी करने जैसा कोई भी वादा पूरा नहीं कर पाए।

सिद्धरमैया ने बेंगलुरु दक्षिण लोकसभा क्षेत्र के मतदाताओं से शहर के पेयजल मुद्दों को हल करने और मेकेदातु परियोजना के कार्यान्वयन के लिए भाजपा उम्मीदवार एवं सांसद तेजस्वी सूर्या को हराने का आग्रह किया। मेकेदातु कर्नाटक द्वारा प्रस्तावित एक बहुउद्देश्यीय (पेयजल और बिजली) परियोजना है, जिसमें रामनगर जिले में कनकपुरा के पास एक संतुलन जलाशय का निर्माण शामिल है।

मुख्यमंत्री ने दावा किया कि कांग्रेस और उसकी पांच गारंटी योजनाओं के पक्ष में लोगों में उत्साह है तथा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के पक्ष में कोई लहर नहीं है। उन्होंने कहा, ‘उनके (भाजपा) कई उम्मीदवार अपना चेहरा नहीं दिखा सकते, वे मोदी पर निर्भर हैं, उन्हें लगता है कि उन्हें मोदी के नाम पर वोट मिलेंगे, लेकिन इस बार कोई नरेन्द्र मोदी फैक्टर नहीं है। दस साल तक प्रधानमंत्री के रूप में मोदी सभी क्षेत्रों में विफल रहे हैं।

बेंगलुरु दक्षिण में कांग्रेस की पूर्व विधायक सौम्या रेड्डी के पक्ष में लोगों से वोट देने की अपील करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि सूर्या और अन्य भाजपा सांसदों को वोट मांगने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है क्योंकि उन्होंने कभी भी राज्य के प्रति केंद्र के ‘अन्याय’ का मुद्दा नहीं उठाया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles