बेरोज़गारी के ख़िलाफ़ 12 जून को बिहार के सभी 38 ज़िलों में कांग्रेस का प्रदर्शन

बेरोज़गारी के ख़िलाफ़ 12 जून को बिहार के सभी 38 ज़िलों में कांग्रेस का प्रदर्शन

बिहार में युवाओं को रोज़गार नहीं मिलने के खिलाफ कांग्रेस पार्टी ने राज्यव्यापी विरोध प्रदर्शन का ऐलान किया है। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम ने बताया कि 12 जून (कल) बिहार के सभी 38 जिलों में जिला रोज़गार कार्यालयों के सामने प्रदर्शन किए जाएंगे, ताकि सरकार को युवाओं के आक्रोश का एहसास कराया जा सके।

उन्होंने आरोप लगाया कि, नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली सरकार युवाओं के भविष्य और उनके सपनों को कुचलने पर तुली हुई है। राजेश राम ने कहा, “बिहार सरकार ना तो स्थायी नौकरी दे पा रही है और ना ही सुरक्षित रोजगार या सार्वजनिक सुविधाएं उपलब्ध करा रही है। अब इसे जनता के गुस्से का सामना करना पड़ेगा।”

राजेश राम ने राज्य और केंद्र की डबल इंजन सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि “बिहार में पांच लाख से अधिक सरकारी पद खाली हैं, लेकिन कोई नियमित भर्ती नहीं हो रही है। लाखों पढ़े-लिखे युवा डिग्रियां लेकर बेरोजगार बैठे हैं। जब भर्ती ही नहीं हो रही तो रोज़गार पंजीकरण का क्या फायदा?”

उन्होंने सरकार से सवाल किया कि जब युवाओं को अवसर ही नहीं दिए जा रहे हैं, तो रोज़गार कार्यालय क्यों चलाए जा रहे हैं? उन्होंने कहा कि हर प्रतियोगी परीक्षा में पेपर लीक होना आम बात बन चुकी है और सरकार सिर्फ दिखावटी कार्रवाई कर रही है। हर साल करीब चार करोड़ बिहारी युवा बेहतर रोज़गार की तलाश में दूसरे राज्यों का रुख करने पर मजबूर होते हैं।

उन्होंने बताया कि राज्य के साढ़े चार लाख होम गार्ड और अनुबंध पर कार्यरत शिक्षक भी सरकार की बेरुखी का शिकार हैं। कांग्रेस अध्यक्ष ने सभी बेरोज़गार युवाओं और प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों से अपील की है कि वे 12 जून को आयोजित होने वाले प्रदर्शन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें, ताकि सरकार को युवाओं की वास्तविक स्थिति का एहसास हो सके।

popular post

बिहार चुनाव नतीजों के रुझानों ‌में एनडीए को बहुमत, महागठबंधन पीछे 

बिहार चुनाव नतीजों के रुझानों ‌में एनडीए को बहुमत, महागठबंधन पीछे  बिहार चुनाव के शुरुआती

संयुक्त अरब अमीरात ने इस्राईली नागरिकों को वीज़ा देना किया शुरू

कुछ दिनों पहले इस्राईल के साथ अपने संबंधों को सार्वजनिक कर कई समझौते पर हस्ताक्षर

4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस

4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस हर देश किसी न किसी तारीख़ को नौसेना दिवस मनाया

कल से शुरू होगी टी-20 सीरीज, जानिए कितने बजे खेला जाएगा मैच

भारतीय टीम फ़िलहाल अपने ऑस्टेलिया के दौरे पर है जहाँ पर अब तक एकदिवसीय सीरीज़

कुछ हफ़्तों में मेड इन इंडिया कोरोना वैक्सीन आने की उम्मीद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

कोरोना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सुबह एक सर्वदलीय बैठक की. पीएम मोदी ने

महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में लगा तगड़ा झटका, सिर्फ एक सीट पर मिल सकी जीत

महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में तगड़ा झटका लगा है. विधान परिषद की

5वें दौर की बैठक: किसानों का दो टूक जवाब हम सरकार से चर्चा नहीं, बल्कि ठोस जवाब चाहते हैं वो भी लिखित में,

कृषि कानूनों को लेकर पिछले 9 दिनों से धरने पर बैठे किसानों के साथ केंद्र

रूस की नसीहत, वेस्ट बैंक में एकपक्षीय कार्रवाई से बचे इस्राईल

रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोफ़ ने मेडिटरेनीयन डायलॉग्स बैठक को संबोधित करते हुए कहा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *