ओमीक्रॉन का देश में बढ़ता संकट, दिल्ली में 8 मरीज और मिले

ओमीक्रॉन का देश में बढ़ता संकट, दिल्ली में 8 मरीज और मिले कोरोनावायरस के नए वेरिएंट ओमीक्रॉन को लेकर दुनिया भर में अलर्ट जारी है।

ओमीक्रॉन के नए वेरिएंट को लेकर देश एवं राज्य सरकारे अलर्ट हैं देशभर में अभी तक ओमीक्रॉन के कई मामले सामने आ चुके हैं।

अब दिल्ली में भी ओमीक्रॉन के मामले तेजी से बढ़ने लगे हैं पिछले 15 दिनों में कोरोनावायरस के इस नए वेरिएंट से पीड़ित लोगों की संख्या बढ़कर 30 हो गई है। सोमवार को 8 नए मामले सामने आए हैं। महाराष्ट्र के बाद दिल्ली में सबसे अधिक ओमीक्रॉन के मामले सामने आए हैं। महाराष्ट्र में अब तक टोटल 54 लोग इस वायरस की चपेट में आ चुके हैं ।

दिल्ली के मैक्स अस्पताल में भर्ती कोरोनावायरस के चार मरीजों की जीनोम सीक्वेसिंग रिपोर्ट में ओमीक्रॉन की पुष्टि हो गई है जबकि चार अन्य मामले लोकनायक अस्पताल में सामने आए हैं।

हालांकि ओमीक्रॉन से पीड़ित इन लोगों में संक्रमण का कोई भी लक्षण नहीं है। राजधानी दिल्ली में ओमीक्रॉन से पीड़ित होने वाले लोगों की संख्या 30 हो चुकी है जबकि 12 लोगों को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है।

लोकनायक अस्पताल के निदेशक डॉक्टर सुरेश कुमार के अनुसार हमारे यहां कोरोना पीड़ित 41 लोग भर्ती हैं जिनमें से 12 ओमीक्रॉन से संक्रमित हैं। ओमीक्रॉन से संक्रमित होने वाले लोगों को अन्य कोरोनावायरस पीड़ित लोगों से अलग वार्ड में रखा गया है।

ओमीक्रॉन से पीड़ित किसी भी मरीज को अभी तक ऑक्सीजन की जरूरत नहीं पड़ी है । 28 में से 22 मरीजों की पहचान लोकनायक अस्पताल में हुई है जिनमें से 10 लोगों को स्वास्थ्य लाभ के बाद छुट्टी दे दी गई है । 22 में से 18 लोगों में कोरोना के कोई लक्षण नहीं है, ना तो उन्हें बुखार है और ना ही किसी प्रकार की अन्य कोई दिक्कत है। जिन दो मरीजों में ओमीक्रॉन के लक्षण मिले भी तो उनकी हालत चिंतनीय नहीं थी। किसी भी मरीज को ऑक्सीजन थेरेपी की जरूरत ही नहीं पड़ी और ना ही किसी मरीज को आईसीयू में भर्ती कराना पड़ा।

याद रहे कि राष्ट्रीय राजधानी में ओमीक्रॉन संक्रमण का पहला मामला 5 दिसंबर में सामने आया था। पीड़ितों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है। ओमीक्रॉन पीड़ितों के दो ही मामले ऐसे हैं जो किसी विदेश यात्रा पर नहीं गए हैं बल्कि वह दिल्ली में ही संक्रमित लोगों की चपेट में आने के कारण इस वायरस की चपेट में आए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles