अब उत्तर प्रदेश के बांदा ज़िले में शराबियों की गुंडागर्दी आई सामने, बुज़ुर्ग के साथ मारपीट और उसकी नातिन को किया लहुलुहान
उत्तर प्रदेश में गुंडों की गुंडागर्दी रुकने का नाम नहीं ले रही, कहीं से बलात्कार की घटनाएं तो कहीं से हत्या की, कहीं से लूटपाट की तो कहीं से मारपीट की, दूसरे सभी राज्यों से बेहतर व्यवस्था का दावा करने वाली योगी सरकार का अब व्यवस्था के नाम पर केवल जुमला रह गया है।
अब ख़बर आ रही है कि उत्तर प्रदेश के बांदा ज़िले में शराब पीने को लेकर हुआ विवाद इतना बढ़ गया कि ख़ूनी संघर्ष में बदल गया और इसमें आधा दर्जन लोग घायल हो गए और उन सभी को इलाज के लिए ज़िला हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया, सूचना मिलते ही पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के शुकुल कुआं का है, जहां पड़ोसी युवकों रामेश्वर, रवि और जागेश्वर को शराब पीने से मना किया गया जिस पर यह तीनों भड़क गए, जिसके बाद पड़ोसी बुज़ुर्ग और उसके नातिन को पीट डाला।
पीड़ित ने बताया कि पड़ोसी शराब के नशे में हंगामा करता है, उसे कई बार मना किया गया लेकिन आरोपी मानने को तैयार नहीं होते थे, आज भी उन्हें शराब पीने से मना किया जिसके बाद तीनों लोगों ने छोटू यादव और उसकी नातिन ज्योति यादव को पीट पीट कर लहुलुहान कर डाला, पुलिस ने मामला दर्ज कर के उन्हें अस्पताल भेज दिया, पुलिस मामले की जांच कर रही है लेकिन अब देखना यह है कि जांच का कुछ नतीजा भी निकलता है या और दूसरे मामलों की तरह यह मामला बस हवा-हवाई हो जाएगा।