कांग्रेस के लिए परिवार से बड़ा कोई नहीं: पीएम मोदी

कांग्रेस के लिए परिवार से बड़ा कोई नहीं: पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्य प्रदेश के सिवनी में एक जनसभा को संबोधित किया। सभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कांग्रेस का ना तो अपना कोई भविष्य है और ना ही उसके पास एमपी के युवाओं के भविष्य के लिए कोई रोडमैप है। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस चुनाव नहीं लड़ रही है। उसे मालूम है कि यहां चुनाव जीतना नहीं है, वह तो चुनाव लड़ने का ढोंग कर रही है।

इसके साथ ही उन्होंने कोरोना महामारी के दौरान किए गए काम और अपनी सरकार की उपलब्धियों को गिनाया। उन्होंने कहा कि बच्चे भूखे न सो जाएं इसके लिए मैं जागता रहता था। कोरोना काल में 80 करोड़ लोगों को हमने गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत मुफ्त राशन देने की योजना चलाई। मध्य प्रदेश में करीब 5 करोड़ हमारे परिवारजन के घरों में ये मुफ्त राशन पहुंचा और उनका चूल्हा नहीं बुझा।

इस सभा में प्रधानमंत्री ने विशेष रूप से विरोधी दल कांग्रेस की जमकर आलोचना की। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेता आज भी दादा-दादी, नाना-नानी ने क्या किया, इस पर वोट मांगते हैं। कांग्रेस पर कभी भरोसा नहीं किया जा सकता। कांग्रेस का नारा रहा है- गरीब की जेब साफ, काम हाफ से भी हाफ यानि कांग्रेस विकास का काम नहीं करती, लेकिन गरीब की जेब जरूर साफ कर देती है।

पीएम ने कहा कि कांग्रेस का हर घोटाला लाखों करोड़ का हुआ करता था। बीजेपी सरकार में घोटाले नहीं होते। हमनें गरीब के हक का जो पैसा बचाया है, वह गरीब के राशन पर खर्च हो रहा है। घोटालेबाज कांग्रेस सरकार और बीजेपी सरकार में यही सबसे बड़ा अंतर है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने बीते दशकों में भारत की आजादी का सारा श्रेय सिर्फ एक ही परिवार के नाम कर दिया। कांग्रेस के लिए अपने एक परिवार से बड़ा कोई है ही नहीं।

पीएम ने कहा कि जहां कांग्रेस सरकार में रहती है वहां सरकारी योजनाएं और रास्ते उसी परिवार के नाम कर दी जाती है। यहां तक की एमपी के घोषणापत्र में भी वही परिवार दिखाई देता है। हर गरीब आदिवासी मेरा परिवारजन है। बीजेपी ने आदिवासी समाज के विकास के लिए अलग मंत्रालय और अलग बजट बनाया। आजकल कांग्रेस के एक नेता आदिवासियों के बीच जाकर झूठ फैलाने की फैक्ट्री खोल रहे हैं। कांग्रेस वालों के मुंह में आदिवासी शब्द शोभा नहीं देता है। क्या यह आदिवासी समाज बीजेपी सरकार बनने के बाद आया क्या।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles