बजरंग दल पर प्रतिबंध नहीं, लेकिन दंगाइयों को बख़्शेंगे भी नहीं: दिग्विजय
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने कहा कि अगर उनकी पार्टी सत्ता में आई तो बजरंग दल पर प्रतिबंध नहीं लगाया जाएगा, लेकिन उन्होंने यह चेतावनी भी दी कि गुंडों और दंगाइयों को बख्शा नहीं जाएगा। हालांकि उनके इस बयान को मध्य प्रदेश चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है।
कर्नाटक चुनाव के वक़्त कर्नाटक कांग्रेस द्वारा बजरंग दल पर प्रतिबंध लगाने की बात कही गई थी जिसका बजरंग दल और विहिप के अलावा अन्य हिन्दू संगठनों ने कड़ी आलोचना की थी। हालांकि कर्नाटक चुनाव संपन्न होने के बाद कर्नाटक कांग्रेस ने इस मुद्दे को ठंडे बस्ते में डाल दिया है।
दिग्विजय सिंह ने बुधवार को राज्य की राजधानी भोपाल में प्रदेश कांग्रेस कमेटी (पीसीसी) कार्यालय में मीडियाकर्मियों से बातचीत की। इस दौरान राज्य में कांग्रेस पार्टी की सत्ता में वापसी के बाद बजरंग दल पर प्रतिबंध लगाने के बारे में पूछे जाने पर, वरिष्ठ कांग्रेस नेता ने कहा, “हम बजरंग दल पर प्रतिबंध नहीं लगाएंगे क्योंकि बजरंग दल में कुछ अच्छे लोग भी हो सकते हैं, लेकिन हम दंगों में शामिल किसी भी दंगाई को नहीं छोड़ेंगे।
बता दें कि बजरंग दल पर प्रतिबंध न लगाने की बात करने वाले दिग्विजय सिंह ने कुछ साल पहले यह आरोप लगाया था कि स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी जी की सरकार में कांग्रेस ने बजरंग दल और सिमी दोनों पर प्रतिबंध लगाने के लिए कहा था लेकिन भाजपा ने केवल सिमी पर प्रतिबंध लगाया था। हालांकि अटल जी के बाद दस साल यूपीए की सरकार में भी प्रतिबंध नहीं लगा।
हिंदुत्व के मुद्दे पर बात करते हुए दिग्विजय सिंह ने कहा, “मैं हिंदू था, मैं हिंदू हूं और हिंदू रहूंगा। मैं हिंदू धर्म का पालन करता हूं और सनातन धर्म का अनुयायी हूं मैं सभी बीजेपी नेता से बेहतर हिंदू हूं। साथ ही कहा, “भारत देश हिंदू, मुस्लिम, सिख और ईसाई सभी का है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को देश को बांटना बंद करना चाहिए। देश में शांति स्थापित करें, शांति से ही देश आगे बढ़ेगा।