बेंगलुरु में न्यूजीलैंड ने रचा इतिहास, 36 साल बाद भारत में जीता टेस्ट मैच

बेंगलुरु में न्यूजीलैंड ने रचा इतिहास, 36 साल बाद भारत में जीता टेस्ट मैच

टीम इंडिया को हराकर न्यूजीलैंड ने बेंगलुरु टेस्ट जीत लिया है। इसी के साथ कीवी टीम ने इतिहास भी रचा। उसने 36 साल बाद भारतीय जमीन पर टेस्ट मैच में अपनी जीत की स्क्रिप्ट लिखी। बेंगलुरु में खेले गए पहले टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड ने भारत को 8 विकेट से हरा दिया है। मैच में पांचवें दिन कीवी टीम को जीत के लिए 107 रन बनाने थे, जिसे मेहमान टीम ने 2 विकेट खो कर हासिल कर लिया। आखिरी दिन रचिन रवींद्र और विल यंग के बीच 72 रन की पार्टनरशिप ने टीम इंडिया की जीत सुनिश्चित की।

मैच के पांचवें दिन भारत के लिए विकेट लेने वाले एकमात्र गेंदबाज जसप्रीत बुमराह रहे, जिन्होंने 2 बल्लेबाजों को आउट किया। न्यूजीलैंड ने 36 साल बाद भारत में कोई टेस्ट मैच जीता है। न्यूजीलैंड ने साल 1988 में आखिरी बार भारत में टेस्ट मैच जीता था। इसी के साथ उसने 3 टेस्ट की सीरीज में 1-0 की बढ़त भी बना ली। न्यूजीलैंड को विल यंग और रचिन रवींद्र ने मिलकर ऐतिहासिक जीत तक पहुंचाया। ये 21वीं सदी में भारतीय मैदान पर न्यूजीलैंड की पहली जीत है। ऐसा इसलिए क्योंकि 1988 में आखिरी जीत दर्ज करने के बाद न्यूजीलैंड कभी भारत में कोई टेस्ट जीता ही नहीं था। लेकिन, उसका वो इंतजार अब थम चुका है।

बेंगलुरु टेस्ट का पहला दिन बारिश की भेंट चढ़ गया था, वहीं जब दूसरे दिन टॉस हुआ तो भारत ने पहले बैटिंग चुनी। पहले बैटिंग लेने का अंजाम ये निकला की पूरी टीम इंडिया मात्र 46 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। जवाब में न्यूजीलैंड ने 402 रन बनाकर पहली पारी में 356 रनों की विशाल बढ़त हासिल की। कीवी टीम के लिए रचिन रवींद्र ने 134 रनों की शतकीय पारी खेली और टिम सउदी ने भी 65 रनों का अहम योगदान दिया था।

पहली पारी में बैटिंग चुनना करियर का सबसे खराब फैसला: रोहित
कप्तान रोहित शर्मा खुद कह चुके थे कि पहली पारी में बैटिंग चुनना उनके करियर के सबसे खराब फैसलों में से एक रहा। मगर टीम इंडिया जब दूसरी पारी में बैटिंग करने आई तो न्यूजीलैंड के गेंदबाजों को खूब परेशान किया। दूसरी पारी में यशस्वी जायसवाल चाहे 35 रन बनाकर आउट हो गए, लेकिन रोहित शर्मा और विराट कोहली ने क्रमशः 52 और 70 रन की अर्धशतकीय पारी खेली।

सरफराज खान और ऋषभ पंत की शानदारी बल्लेबाज़ी बेकार
उसके बाद सरफराज खान और ऋषभ पंत ने कमान संभाली, जिनके बीच 177 रन की शानदार पार्टनरशिप हुई। सरफराज ने शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए 150 रन बनाए लेकिन उनके इस शानदार शतक के बाद भी भारत को हार का मुंह देखना पड़ा। वहीं ऋषभ पंत की पारी 99 के स्कोर पर समाप्त हुई। इन दोनों के आउट होने के बाद चौथे दिन भारतीय बैटिंग ढह गई और पारी 462 के स्कोर पर समाप्त हो गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles