एनसीबी सिर्फ गांजा की पुड़िया पकड़ने में व्यस्त है: सीएम ठाकरे

एनसीबी सिर्फ गांजा की पुड़िया पकड़ने में व्यस्त है: सीएम ठाकरे

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने एनसीबी पर सवाल उठाते हुए कहा कि कहा कि महाराष्ट्र में एनसीबी सिर्फ सेलेब्रिटीज पर नज़र रखती है. उन्हें पकड़ती है और फिर उनके साथ तस्वीरें खिंचवाती है. आखिर कहीं और कार्रवाई क्यों नहीं होती.

बता दें कि मुंबई ड्रग्स केस मामले में सीएम उद्धव ठाकरे मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि ऐसा लगता है कि ड्रग्स मिलने की घटनाएँ सिर्फ महाराष्ट्र में हो रही हैं. अभी कुछ दिनों पहले गुजरात के मुंद्रा एयरपोर्ट पर करोड़ों की ड्रग्स मिली, लेकिन वहां के मामले को दबा दिया गया और किसी पर कोई कार्यवाई नहीं हुई क्योंकि वहीं एनसीबी सिर्फ गांजा की पुड़िया पकड़ने में व्यस्त है

एएनआई के अनुसार सीएम ठाकरे ने कहा कि महाराष्ट्र पुलिस 150 करोड़ तक की ड्रग्स पकड़ती है. वहीं, एनसीबी सेलेब्रिटीज को पकड़कर उनसे गांजे की पुड़िया रिकवर करने का दावा करती है. एनसीबी सिर्फ सेलेब्रिटीज को पकड़ने में व्यस्त है क्योंकि इससे फोटो खिंचाने का मौका मिलता है. सुर्खियाँ मिलती हैं.

बता दें कि बीते दिनों एनसीबी ने कुछ हाईप्रोफाइल लोगों के साथ ड्रग्स पकड़ने का दावा किया था. जिसमे बॉलीवुड स्टार शाहरुख़ खान के बेटे आर्यन खान भी शामिल हैं. आर्यन को अब तक जमानत नहीं मिल पाई है. वह अब तक जेल में हैं. इस मामले ने काफी सुर्खियां बटोरी हैं. शिवसेना इस कार्रवाई पर सवाल उठाती आई है.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles