एनसीबी ने हेरोइन तस्करों दबोचा, सरगना सहित 8 गिरफ्तार

एनसीबी ने हेरोइन तस्करों दबोचा, सरगना सहित 8 गिरफ्तार
एनसीबी, बेंगलुरु के अधिकारियों ने केम्पेगौड़ा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक फ्लाइट से 7 किलो हेरोइन बरामद की है ।

एनसीबी के डिप्टी डायरेक्टर जनरल के बयान के अनुसार बीते 24 मई को एक सूचना के आधार पर एनसीबी, बेंगलुरु के अधिकारियों ने केम्पेगौड़ा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से 7 किलो हेरोइन बरामद की है। जिसे ज़िम्बाब्वे से बेंगलुरु अरही एक महिला यात्री ने आपने सूटकेस में यह नशीला पर्दाथ छुपाया हुआ था। उस महिला को उसके सहयोगी के साथ एयरपोर्ट से पकड़ लिया गया। दोनों महिलाओं से सख्ती पूछताछ की जाने पर उन्होंने बताया कि एक और बैग लॉज में रखा है जहां वे रह रहे थे इसके बाद तुरंत कमरे की तलाशी में एक और बैग से 6.890 किलो हेरोइन बरामद हुई।

पूछताछ में पता चला कि इसी तरह की खेप वाली 3 और महिला यात्री राजधानी एक्सप्रेस में सवार हुई हैं और बेंगलुरु से दिल्ली के लिए रवाना हुई हैं। एनसीबी ने तकनीकी खुफिया जानकारी के आधार पर ये पता लगाया कि वे मध्य प्रदेश के इटारसी के पास उतर गई  हैं इसके बाद इंदौर जोनल टीम एक ही तरह के तीन ट्रॉली बैग से 21 किलो हेरोइन और बरामद की और एक होटल से तीनों महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया गया । बेंगलुरु में आरोपी महिलाओं के हैंडलर्स से पूछताछ में नाइजीरियाई किंगपिन और दिल्ली में उनके गैंग से जुड़े लोगों का पता चला। एनसीबी टीम इस हेरोइन रैकेट के नाइजीरियाई सरगना और 3 और महिला अफ्रीकी सहयोगियों को पकड़ने में कामयाब रही।

एनसीबी के इस ऑपरेशन में 34.89 किलो हेरोइन जब्त की गई और 8 लोगों को गिरफ्तार किया गया और 3 अफ्रीकी महिलाओं को बेंगलुरु, इटारसी और दिल्ली के अलग स्थानों से पकड़ा गया। दिल्ली का नाइजीरियाई सरगना भारतीय महिला हैंडलर से कहता था कि ऐसी भारतीय महिलाओं का इन्तज़ाम करो जो भारत से उड़ान भरें और यहाँ से वापसी में विदेश से ड्रग्स लाएं,इस तरह महिलाएं बाहर से ड्रग्स छिपाकर लातीं थी। इसके बदले उन्हें अच्छा पैसा दिया जाता था। इस तरह एक इनपुट के आधार पर एनसीबी ने पूरे भारत में सक्रिय हेरोइन सिंडिकेट का भंडाफोड़ करने और उसे निष्प्रभावी करने में कामयाबी हासिल की। बता दें की इस मामले की जांच अभी जारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles