नवाब मलिक की तबियत बिगड़ी, जे जे अस्पताल में भर्ती

नवाब मलिक की तबियत बिगड़ी, जे जे अस्पताल में भर्ती

केंद्रीय जांच एजेंसी ईडी की हिरासत में लिए गए महाराष्ट्र सरकार के कद्दावर मंत्री नवाब मलिक की तबीयत बिगड़ गई है। नवाब मलिक को मुंबई के सरकारी जे जे अस्पताल में भर्ती कराया गया ।

दाउद से जुड़े मामले में परिवर्तन निदेशालय ने नवाब मलिक को हिरासत में लिया था । नवाब मलिक ने हिरासत के दौरान केंद्रीय एजेंसी के कर्मियों से स्वास्थ्य संबंधी कुछ समस्या के शिकायत की जिसके बाद उन्हें मुंबई के सरकारी जे जे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ईडी ने मनी लांड्रिंग मामले में महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक को गिरफ्तार किया है। 3 मार्च तक नवाब मलिक परिवर्तन निदेशालय की हिरासत में रहेंगे।

ईडी का कहना है कि भगौड़े गैंगस्टर दाऊद इब्राहिम, उसके साथियों, और मुंबई अंडरवर्ल्ड की गतिविधियों से संबंधित जांच के कारण नवाब मलिक को हिरासत में लिया गया है ।

नवाब मलिक के दफ्तर ने ट्वीट करते हुए कहा कि नवाब मलिक साहब को चिकित्सा कारणों से जे जे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मलिक को जे जे अस्पताल में भर्ती कराए जाने की पुष्टि करते हुए एक अधिकारी ने कहा कि ईडी की हिरासत के दौरान नवाब मलिक ने केंद्रीय एजेंसी के कर्मियों से स्वास्थ्य संबंधी समस्या का ज़िक्र किया था जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता तथा महाराष्ट्र के अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री नवाब मलिक को प्रवर्तन निदेशालय ने धन संशोधन के मामले की जांच के सिलसिले में बुधवार को बंदी बनाया था। ईडी ने धन शोधन से जुड़े मामलों की सुनवाई करने वाली विशेष अदालत के सामने मलिक को पेश किया जहां से उन्हें 3 मार्च तक ईडी की हिरासत में भेजा गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles