अमेरिका ने देश छोड़ कर भागने को कहा, ज़ेलेन्स्की ने कहा सलाह नहीं हथियार दो

अमेरिका ने देश छोड़ कर भागने को कहा, ज़ेलेन्स्की ने कहा सलाह नहीं हथियार दो

अमेरिका और पश्चिमी जगत के आसरे पर यूक्रेन युद्ध की आग में तो कूद गया लेकिन अब उसे अपनी गलती और अमेरिका तथा पश्चिमी जगत की ओर से मिले धोखे का एहसास हो गया है।

अमेरिका ने स्पष्ट शब्दों में कहा है कि यूक्रेन अपनी लड़ाई खुद लड़े नहीं पश्चिमी जगत भी सिर्फ बयानबाजी और रूस पर प्रतिबंध से आगे यूक्रेन की कोई सहायता नहीं कर रहे हैं, हां युद्ध की आग को भड़काने के लिए वह यूक्रेन को हथियार जरूर उपलब्ध कराने को तैयार हैं।

अमेरिका ने इन सबसे अलग यूक्रेन के राष्ट्रपति को देश छोड़कर भागने का मशवरा दिया है। अमेरिका के देश छोड़कर निकल जाने के ऑफर को ठुकराते हुए यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने ऐलान किया है कि वह किसी भी कीमत पर देश छोड़कर नहीं जाएंगे।

अमेरिका के यूक्रेन छोड़कर निकल जाने की सलाह को ठुकराते हुए उन्होंने कहा कि अंतिम सांस तक रूस का मुकाबला करते रहेंगे। हाँ हमे लड़ने के लिए और अधिक हथियारों और गोला बारूद की जरूरत है।

बता दें कि इससे पहले मीडिया रिपोर्ट में कहा गया था कि राष्ट्रपति जेलेंस्की ने देश छोड़ दिया है जिसके बाद यूक्रेन के राष्ट्रपति ने राजधानी की सड़कों पर उतरते हुए अपना एक वीडियो जारी किया और अंतिम सांस तक यूक्रेन में ही रहने की बात कही है ।

सोशल मीडिया पर जारी वीडियो में देखा जा सकता है कि जेलेंस्की अपने प्रधानमंत्री, चीफ ऑफ स्टाफ एवं अन्य वरिष्ठ सहयोगियों के साथ प्रेसीडेंसी भवन के बाहर खड़े दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि वह कह रहे हैं कि हम सब यहां हैं। हमारी सेना यहां है, समाज और हमारे नागरिक यहीं पर हैं। हम सब यहां अपनी स्वतंत्रता और देश की रक्षा कर रहे हैं और इसी तरह अपने प्रयास जारी रखेंगे। हम पीछे नहीं हटेंगे।

राष्ट्रपति जेलेंस्की ने रूस के खिलाफ युद्ध में यूक्रेन को पश्चिमी जगत और अमेरिका द्वारा अकेला छोड़ने पर रोष जताते हुए कहा कि हम अपने देश को बचाने में अकेले जुटे हुए हैं। नाटो के विरुद्ध अपना आक्रोश जताते हुए उन्होंने कहा कि रूस पर केवल प्रतिबंध लगाने से क्या होगा ? कल के प्रतिबंधों ने रूस को कितना रोक लिया वह हमें आसमान और जमीन पर साफ दिख रहा है। ज़ेलेन्स्की ने इस से पहले ट्वीट करते हुए कहा था कि रूस के खिलाफ युद्ध में हमें अकेला छोड़ दिया गया है। कोई नजर नहीं आ रहा है। सब डरे हुए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles