नजीब की मां CBI की क्लोज़र रिपोर्ट को चुनौती दे सकती हैं
2016 में लापता हुए जेएनयू के छात्र नजीब अहमद की मां फातिमा नफ़ीस ने अपने बेटे की गुमशुदगी के मामले में CBI और दिल्ली पुलिस पर ‘लापरवाही’ का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा है कि अगर इंसाफ़ के लिए उन्हें सुप्रीम कोर्ट का दरवाज़ा खटखटाना पड़े, तो वो पीछे नहीं हटेंगी। एक फ़ेसबुक पोस्ट में उन्होंने लिखा कि वो आख़िरी सांस तक लड़ेंगी।
बता दें कि दिल्ली की एक अदालत ने सोमवार को CBI को यह केस बंद करने की इजाज़त दे दी थी। 27 वर्षीय नजीब नई दिल्ली स्थित जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में एमएससी बायोटेक्नोलॉजी के पहले साल के छात्र थे, जब वह अक्टूबर 2016 में अपने हॉस्टल से अचानक लापता हो गए थे।
ETV भारत की एक रिपोर्ट के मुताबिक, फातिमा नफ़ीस ने कहा कि यह लड़ाई सिर्फ उनके बेटे के लिए नहीं है, बल्कि हर उस मां के लिए है जो अपने बच्चे के लिए इंसाफ़ चाहती है। उन्होंने कहा, “देश की सबसे बड़ी जांच एजेंसी और पूरा न्यायिक सिस्टम भी यह नहीं बता सका कि मेरा बेटा कहां है।” उन्होंने आगे कहा, “सालों तक मेरे बेटे के बारे में झूठ फैलाया गया। बाद में दिल्ली हाईकोर्ट ने ऐसे सभी डिजिटल और सोशल मीडिया कंटेंट को हटाने का आदेश दिया।”
फातिमा नफ़ीस, जो इस मामले में निष्पक्ष जांच की मांग को लेकर जेएनयू छात्रों के साथ शुरू से प्रदर्शन में शामिल रही हैं, उन्होंने उन सभी लोगों की सराहना की जो उनके साथ खड़े रहे।
सुप्रीम कोर्ट के वकील डॉ. एपी सिंह के अनुसार, नजीब की मां CBI की क्लोज़र रिपोर्ट को चुनौती देने के लिए क़ानूनी रास्ते अपना सकती हैं। उन्होंने कहा, “फातिमा नफ़ीस एक विरोध याचिका के माध्यम से डिस्ट्रिक्ट सेशंस कोर्ट जा सकती हैं, दिल्ली हाईकोर्ट में रिट याचिका दायर कर सकती हैं या सीधे सुप्रीम कोर्ट भी जा सकती हैं।” डॉ. सिंह ने आगे कहा कि CBI आठ सालों में नजीब का कोई सुराग नहीं ढूंढ सकी, ना ही उसके जीवित या मृत होने का कोई प्रमाण।
गौरतलब है कि नजीब अहमद 15 अक्टूबर 2016 की रात जेएनयू के महीमांडवी हॉस्टल से उस वक्त ग़ायब हो गए थे जब उनका कथित तौर पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के कुछ छात्रों से झगड़ा हुआ था। पहले इस मामले की जांच दिल्ली पुलिस ने की थी, बाद में यह केस CBI को सौंपा गया। CBI ने अक्टूबर 2018 में इस केस को बंद कर दिया था क्योंकि नजीब की तलाश के सभी प्रयास विफल रहे थे।


popular post
बिहार चुनाव नतीजों के रुझानों में एनडीए को बहुमत, महागठबंधन पीछे
बिहार चुनाव नतीजों के रुझानों में एनडीए को बहुमत, महागठबंधन पीछे बिहार चुनाव के शुरुआती
संयुक्त अरब अमीरात ने इस्राईली नागरिकों को वीज़ा देना किया शुरू
कुछ दिनों पहले इस्राईल के साथ अपने संबंधों को सार्वजनिक कर कई समझौते पर हस्ताक्षर
4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस
4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस हर देश किसी न किसी तारीख़ को नौसेना दिवस मनाया
कल से शुरू होगी टी-20 सीरीज, जानिए कितने बजे खेला जाएगा मैच
भारतीय टीम फ़िलहाल अपने ऑस्टेलिया के दौरे पर है जहाँ पर अब तक एकदिवसीय सीरीज़
कुछ हफ़्तों में मेड इन इंडिया कोरोना वैक्सीन आने की उम्मीद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
कोरोना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सुबह एक सर्वदलीय बैठक की. पीएम मोदी ने
महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में लगा तगड़ा झटका, सिर्फ एक सीट पर मिल सकी जीत
महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में तगड़ा झटका लगा है. विधान परिषद की
5वें दौर की बैठक: किसानों का दो टूक जवाब हम सरकार से चर्चा नहीं, बल्कि ठोस जवाब चाहते हैं वो भी लिखित में,
कृषि कानूनों को लेकर पिछले 9 दिनों से धरने पर बैठे किसानों के साथ केंद्र
रूस की नसीहत, वेस्ट बैंक में एकपक्षीय कार्रवाई से बचे इस्राईल
रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोफ़ ने मेडिटरेनीयन डायलॉग्स बैठक को संबोधित करते हुए कहा