बांदा जेल में बंद मुख्तार अंसारी कड़ी सुरक्षा के साथ अस्पताल में भर्ती

बांदा जेल में बंद मुख्तार अंसारी कड़ी सुरक्षा के साथ अस्पताल में भर्ती

माफिया डॉन मुख्तार अंसारी की बांदा जेल में मंगलवार (26 मार्च) को अचानक तबीयत बिगड़ गई। सूचना मिलने पर जेल प्रशासन ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मुख्तार अंसारी को मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया है, जहां कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मुख्तार का आईसीयू में इलाज चल रहा है। मेडिकल कॉलेज के आईसीयू जोन को पुलिस-प्रशासन ने छावनी में तब्दील कर दिया है। अफसरों ने चुप्पी साध रखी है। अभी मुख्यार की तबीयत को लेकर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आ पाया है।

सूत्रों के अनुसार मुख्तार की हालत अब खतरे के बाहर है। जिस अस्पताल में मुख्तार भर्ती है, वहां का एक वीडियो भी सामने आया है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि मौके पर पुलिस बल भी तैनात है। रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज के आईसीयू वार्ड में भर्ती मुख्तार के स्वास्थ्य की निगरानी डॉक्टरों की टीम कर रही है। सूत्रों ने बताया कि अगर हालत ज्यादा बिगड़ती है तो उसे रेफर किया जा सकता है। बताया गया है कि कुछ देर में मुख्तार के परिजन भी मेडिकल कॉलेज पहुंच सकते हैं।

कुछ दिन पहले मुख्तार अंसारी ने कहा था कि उनकी जान को खतरा है। उन्होंने आशंका जताई थी कि जेल में उन्हें धीमा जहर दिया जा रहा है। इस मामले में लापरवाही बरतने पर बांदा जेल के जेलर और दो डिप्टी जेलर को निलंबित कर दिया गया। साथ ही अनुशासनात्मक कार्रवाई भी शुरू की गयी। एंबुलेंस मामले में मुख्तार अंसारी को पिछले गुरुवार को कोर्ट में पेश होना था, लेकिन वह कोर्ट नहीं पहुंचे और अपने वकील के जरिए जज को अर्जी भेजकर कहा कि बांदा जेल में उनकी जान को खतरा है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक सोमवार की देर रात को जब मुख्तार की तबीयत खराब हुई तो जेल प्रशासन ने आनन-फानन में चिकित्सकों को बुलाया गया। जांच-पड़ताल करने के बाद मुख्तार अंसारी को मेडिकल कॉलेज के आईसीयू में भर्ती कराने की सलाह दी गई, जिसके बाद कड़ी सुरक्षा के बीच मुख्तार को मेडिकल कॉलेज के आईसीयू में भर्ती कराया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles