उत्तर प्रदेश में 5 करोड़ से ज्यादा बेरोजगार: प्रियंका गाँधी

उत्तर प्रदेश में 5 करोड़ से ज्यादा बेरोजगार: प्रियंका गाँधी

कांग्रेस नेता और महासचिव प्रियंका गांधी ने रविवार को उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में प्रतिज्ञा रैली कर भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में 5 करोड़ से ज्यादा बेरोजगार हैं, लेकिन कोई उनकी सुध नहीं ले रहा है.

प्रियंका गाँधी ने कहा यूपी शासन में ब्राम्हण, दलितों और अन्य सभी वर्गों का शोषण हो रहा है. साथ ही उन्होंने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि चप्पल पहनने वाला हवाई जहाज पर चलेगा, लेकिन आज आम आदमी सड़क पर आ गया है. पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस के दामों ने कमर तोड़ दी है.

प्रियंका गांधी ने सरदार पटेल की जयंती पर श्रृद्धांजलि अर्पित की और पूर्व पीएम इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि को याद करते हुए कहा इंदिरा गांधी को मालूम था कि उनकी हत्या हो सकती है, लेकिन वो कभी डरी नहीं. प्रियंका ने कहा, मैं आज अगर आपके सामने खड़ी हूं तो उसके पीछे भी कांग्रेस का वही आस्था और विश्वास है.

प्रियंका गाँधी ने जनता से कहा कि कांग्रेस ने यूपी विधानसभा चुनाव के लिए जो वादे किए हैं, वो सारे वादे पूरे भी होंगे बता दें कि गोवा में राहुल गाँधी ने भी कहा था कि कांग्रेस के वादे सिर्फ वादे ही नहीं हैं बल्कि गारंटी है

प्रियंका गांधी ने गोरखपुर की जनता भरोसा दिलाते हुए कहा कि अगर उत्तर प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आई तो बालू खनन और मछली पालन में निषाद समाज को उनका हक वापस दिया जाएगा. प्रियंका गांधी ने वादा किया कि हम किसानों का पूरा कर्जा माफ करेंगे. प्रियंका ने लड़कियों को स्कूटी देने का वादा भी दोहराया.

प्रियंका गांधी ने किसानों द्वारा कृषि कानूनों के खिलाफ चल रहे आंदोलन पर कहा कि किसानों की मांग पर कोई सुनवाई नहीं हो रही है. किसानों की आय दोगुना करने का वादा किया गया था. लेकिन कुछ नहीं हुआ. अब वक्त आ गया है कि सरकार से इन वादों पर हिसाब से मांगा जाए. प्रियंका ने कहा कि सिर्फ अमीरों की सुनवाई इस सरकार में हो रही है.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles