पहलगाम हमले में आतंकियों की मदद करने वाला, मोहम्मद कटारिया गिरफ्तार

पहलगाम हमले में आतंकियों की मदद करने वाला, मोहम्मद कटारिया गिरफ्तार

जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों को पहलगाम आतंकी हमले के मामले में बड़ी सफलता हाथ लगी है। श्रीनगर पुलिस ने लश्कर-ए-तैयबा (टीआरएफ) से जुड़े आतंकी ओवरग्राउंड वर्कर मोहम्मद यूसुफ कटारिया को गिरफ्तार किया है। कुलगाम निवासी कटारिया पर आरोप है कि उसने 22 अप्रैल को पहलगाम के बैसरन क्षेत्र में हुए हमले के दौरान आतंकियों को रसद और अन्य सहयोग प्रदान किया था। इस हमले में पर्यटकों पर फायरिंग की गई थी और इलाके में दहशत फैल गई थी।

अधिकारियों के अनुसार, कटारिया को दो दिन पहले हिरासत में लिया गया था। पूछताछ के बाद उसके आतंकी नेटवर्क से जुड़े होने और मददगार की भूमिका निभाने की पुष्टि हुई, जिसके बाद उसे औपचारिक रूप से गिरफ्तार किया गया और कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि कटारिया की पहचान लश्कर-ए-तैयबा (टीआरएफ) के सदस्य के रूप में हुई है और उस पर आरोप है कि उसने बैसरन की घाटी में 26 लोगों की हत्या में शामिल आतंकियों को मदद पहुंचाई थी। इस साल जुलाई में ऑपरेशन महादेव के दौरान इसी हमले में शामिल तीन आतंकवादी मारे गए थे।

सुरक्षा बलों ने कटारिया की गिरफ्तारी के साथ ही कुलगाम जिले के ब्रिनल वन क्षेत्र में आतंकियों के ठिकाने का भी भंडाफोड़ किया। ठिकाने को विस्फोट से नष्ट कर दिया गया और वहां से गैस सिलेंडर समेत अन्य सामान बरामद हुआ। सेना ने बताया कि इलाके में तलाशी अभियान अब भी जारी है।

पुलिस का कहना है कि ऑपरेशन महादेव के दौरान बरामद हथियारों और सामग्री के विश्लेषण से कटारिया की भूमिका स्पष्ट हुई। जांच में यह साबित हुआ कि उसने आतंकियों की आवाजाही और हमले की तैयारी में अहम योगदान दिया। अधिकारियों ने इस गिरफ्तारी को दक्षिण कश्मीर में आतंकी नेटवर्क के खिलाफ एक महत्वपूर्ण उपलब्धि बताया है।

फिलहाल पुलिस कटारिया के सहयोगियों की पहचान करने और उसके जरिए लश्कर-ए-तैयबा के नेटवर्क को तोड़ने की कोशिश कर रही है। अधिकारियों ने कहा कि सुरक्षाबलों की कार्रवाई जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी मॉड्यूल को कमजोर करने और शांति कायम रखने की दिशा में निर्णायक कदम है।

popular post

सरफराज खान ने केवल 15 बॉल पर अर्धशतक लगाकर कीर्तिमान बनाया

सरफराज खान ने केवल 15 बॉल पर अर्धशतक लगाकर कीर्तिमान बनाया सरफराज खान इस समय

संयुक्त अरब अमीरात ने इस्राईली नागरिकों को वीज़ा देना किया शुरू

कुछ दिनों पहले इस्राईल के साथ अपने संबंधों को सार्वजनिक कर कई समझौते पर हस्ताक्षर

4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस

4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस हर देश किसी न किसी तारीख़ को नौसेना दिवस मनाया

कल से शुरू होगी टी-20 सीरीज, जानिए कितने बजे खेला जाएगा मैच

भारतीय टीम फ़िलहाल अपने ऑस्टेलिया के दौरे पर है जहाँ पर अब तक एकदिवसीय सीरीज़

कुछ हफ़्तों में मेड इन इंडिया कोरोना वैक्सीन आने की उम्मीद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

कोरोना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सुबह एक सर्वदलीय बैठक की. पीएम मोदी ने

महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में लगा तगड़ा झटका, सिर्फ एक सीट पर मिल सकी जीत

महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में तगड़ा झटका लगा है. विधान परिषद की

5वें दौर की बैठक: किसानों का दो टूक जवाब हम सरकार से चर्चा नहीं, बल्कि ठोस जवाब चाहते हैं वो भी लिखित में,

कृषि कानूनों को लेकर पिछले 9 दिनों से धरने पर बैठे किसानों के साथ केंद्र

रूस की नसीहत, वेस्ट बैंक में एकपक्षीय कार्रवाई से बचे इस्राईल

रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोफ़ ने मेडिटरेनीयन डायलॉग्स बैठक को संबोधित करते हुए कहा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *