मोदी के कैबिनेट मंत्री की जजों को नसीहत, सोच समझ कर बोलें

मोदी के कैबिनेट मंत्री की जजों को नसीहत, सोच समझ कर बोलें

केंद्रीय कानून मंत्री किरण रिजिजू ने जजों पर बात करते हुए बड़ी टिप्पणी की है ।

मोदी कैबिनेट के कानून मंत्री किरण रिजिजू ने कहा कि चुनाव आयोग के बारे में जजों को सोच समझकर बोलना चाहिए। केंद्रीय कानून मंत्री किरण किरण रिजिजू विधायिका का चुनाव आयोग और न्यायपालिका के बीच आपसी तालमेल पर बात कर रहे थे। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि परिस्थितियों को समझना चाहिए। चुनाव आयोग, न्यायपालिका और विधायिका के बीच तालमेल होना जरूरी है लेकिन किसी के काम में हस्तक्षेप नहीं होना चाहिए।

उन्होंने कहा कि किसी की भी आलोचना करना ठीक है और यह की जा सकती है लेकिन भाषा की मर्यादा का ध्यान रखना चाहिए। कोर्ट को भी ध्यान देना चाहिए कि वह किस तरह की भाषा का प्रयोग कर रहा है और किन शब्दों का इस्तेमाल कर रहा है। तीखी आलोचना करने में बुराई नहीं है लेकिन अच्छे कामों की सराहना भी होनी चाहिए। हर कोई अपना काम कर रहा है।

केंद्रीय कानून मंत्री ने कहा कि देश के हर नागरिक के पास वोटर कार्ड होता है और यह सबसे महत्वपूर्ण है जो लोकतंत्र के महत्व एवं नागरिक अधिकारों को दर्शाता है। केंद्रीय चुनाव आयोग ने अच्छा काम किया है। मैं खुद पिछले सात चुनाव लड़ चुका हूं और मेरा अनुभव भी बहुत अच्छा रहा है। यही भारत के लोकतंत्र को और मजबूत बनाता है।

 

केंद्रीय कानून मंत्री ने कहा कि मैंने सुप्रीम कोर्ट और हाई कोर्ट के जजों और अपने सहयोगियों को तालमेल बनाकर चलने को कहा है। जजों को चुनाव आयोग के बारे में बोलने से पहले सोचना और समझना चाहिए। परिस्थितियों को समझना जरूरी है। संसद से लॉ रिफार्म वाला बिल पास तो हो गया पर मुझे जो सराहना करने थी उसका मौका नहीं मिला। आने वाले दिनों में और भी चुनाव सुधार किए जाएंगे।

केंद्रीय मंत्री ने चुनाव आयोग की जमकर प्रशंसा करते हुए कहा कि कोविड-19 के दौरान चुनाव आयोग ने जिस तरह से काम किया है वह सराहनीय है। उसने लोकतांत्रिक व्यवस्था में कोई परेशानी नहीं आने दी। यह एक चुनौती को पूरा करने की तरह था। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जो लोग लोकतंत्र को चुनौती देना चाहते हैं वह चुनाव आयोग और चुनावों को ही चुनौती देने लगते हैं।

किरण रिजिजू ने चुनाव आयोग की प्रशंसा करते हुए कहा कि कोरोना काल में भी चुनाव आयोग ने बहुत अच्छे तरीके से चुनाव करवाए हैं। वहीँ कार्यक्रम में मौजूद मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा ने कहा कि मौजूदा समय में देश में ९५,3 करोड़ मतदाता हैं। हमारा उद्देश्य है कि कोई भी मतदाता व्यवस्था की कमी के कारण मतदान करने के अधिकार से वंचित ना रहे।

हमने चुनाव कोविड-19 में असाधारण परिस्थितियों में भी मिलकर काम किया जिसकी पूरी दुनिया सराहना कर रही है। राजनीतिक दलों की भी सराहना करता हूं जो कोविड प्रोटोकॉल का पालन कर रहे हैं।

popular post

लेबनान के दक्षिणी क्षेत्र में इज़रायली ड्रोन के गिरने की घटना

लेबनान के दक्षिणी क्षेत्र में इज़रायली ड्रोन के गिरने की घटना लेबनान के दक्षिणी क्षेत्र

संयुक्त अरब अमीरात ने इस्राईली नागरिकों को वीज़ा देना किया शुरू

कुछ दिनों पहले इस्राईल के साथ अपने संबंधों को सार्वजनिक कर कई समझौते पर हस्ताक्षर

4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस

4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस हर देश किसी न किसी तारीख़ को नौसेना दिवस मनाया

कल से शुरू होगी टी-20 सीरीज, जानिए कितने बजे खेला जाएगा मैच

भारतीय टीम फ़िलहाल अपने ऑस्टेलिया के दौरे पर है जहाँ पर अब तक एकदिवसीय सीरीज़

कुछ हफ़्तों में मेड इन इंडिया कोरोना वैक्सीन आने की उम्मीद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

कोरोना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सुबह एक सर्वदलीय बैठक की. पीएम मोदी ने

महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में लगा तगड़ा झटका, सिर्फ एक सीट पर मिल सकी जीत

महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में तगड़ा झटका लगा है. विधान परिषद की

5वें दौर की बैठक: किसानों का दो टूक जवाब हम सरकार से चर्चा नहीं, बल्कि ठोस जवाब चाहते हैं वो भी लिखित में,

कृषि कानूनों को लेकर पिछले 9 दिनों से धरने पर बैठे किसानों के साथ केंद्र

रूस की नसीहत, वेस्ट बैंक में एकपक्षीय कार्रवाई से बचे इस्राईल

रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोफ़ ने मेडिटरेनीयन डायलॉग्स बैठक को संबोधित करते हुए कहा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *