मोदी जी 400 पार की बात करते हैं, लेकिन नौकरी, रोजगार की नहीं: तेजस्वी

मोदी जी 400 पार की बात करते हैं, लेकिन नौकरी, रोजगार की नहीं: तेजस्वी

बिहार विधान सभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने सोमवार को कहा कि चुनाव में अब मुद्दे की बात होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिस तरह से काम कर रहे हैं, उससे तो लगता है कि 400 तो दूर की बात, भाजपा 100 भी पार नहीं कर पाएगी।

आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने सोमवार को सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए कहा, “मोदी जी लगातार 400 पार की बात करते हैं, लेकिन वे न नौकरी की बात करते हैं, न रोजगार की बात करते हैं। ना छात्र-नौजवान, किसान और मजदूर की बात करते हैं। ना गांव और गरीब की बात करते हैं। मोदी जी ना शिक्षा और स्वास्थ्य और ना स्कूल और अस्पताल की बात करते हैं। फिर जनता किस बात पर 400 पार कराएगी।”

राजद नेता तेजस्वी यादव ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, ‘भाजपा के नेता अपने आप को भगवान समझते है क्या? उनका राजनीतिक विरोध करना भगवान का विरोध है क्या? भाजपा के लोग अपनी तुलना भगवान से ना करें। ईश्वर ऊपर से सब देख रहे है, सबको ऊपर वहीं जाना है, जब भगवान न्याय करेंगे तो सब समझ में आ जाएगा।

बता दें कि इससे पहले तेजस्वी यादव ने PM मोदी की जमुई और नवादा रैली पर भी निशाना साधा था। इस दौरान परिवाद के मुद्दे बीजेपी को घेरते हुए उन्होने कहा, ‘आपकी जानकारी के लिए बता दूं, प्रधानमंत्री जी ने नवादा की रैली में भ्रष्टाचार का जिक्र नहीं किया। आशा है अब मेरे टोकने के बाद फिर करेंगे. फिर करेंगे तो हम फिर सवाल पूछेंगे।

उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री अगर मुद्दे पर बात नहीं करेंगे तो एनडीए 400 क्या 100 भी पार नहीं करेगी। इसलिए, अब मुद्दे की बात होनी चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles