केंद्र में बैठी मोदी सरकार युवाओं की आवाज़ दबाना चाहती है: राहुल गाँधी

केंद्र में बैठी मोदी सरकार युवाओं की आवाज़ दबाना चाहती है: राहुल गाँधी

कांग्रेस नेता और सांसद राहुल गांधी ने आज फिर केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए यूथ कांग्रेस के कार्यों की तारीफ करते हुए कहा कि मैं यूथ कांग्रेस का धन्यवाद करना चाहता हूं. अगर किसी एक संगठन ने कोरोना में लोगों की मदद की वो युवा कांग्रेस ने की.

राहुल गाँधी ने कहा कि आज के समय में सबसे बड़ा मुद्दा जो देश के सामने है वो बेरोज़गारी का मुद्दा है. रोज़गार के बारे प्रधानमंत्री मोदी एक शब्द नहीं बोलते. लाखों करोड़ों लोगों से रोज़गार ले लिया. ये सरकार दो-तीन उद्योगपतियों के लिए काम करती है. लोकसभा में सांसद विरोध में खड़े हैं, पर वो सच्चाई लोकसभा टीवी पर नहीं दिखाई जाएगी. सरकार का काम सच्चाई को छुपाने का है.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने दिल्ली कैंट में दलित नाबालिग के साथ हुए रेप के बाद हत्या के मामले पर भी मोदी सरकार को घेरते हुए कहा कि एक छोटी-सी बच्ची के साथ रेप हुआ उसके बाद उसकी हत्या कर दी गई लेकिन मीडिया ने इस खबर को नहीं दिखाया क्योंकि केंद्र में बैठी मोदी सरकार लोगों की आवाज़ दबाना चाहती है. मई यक़ीन से कहता हूँ कि जिस दिन हिंदुस्तान के युवा ने बोलना शुरू कर दी उसी दिन मोदी सरकार का समय खत्म हो जाएगा.

बता दें कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी ने बुधवार को नौ वर्षीय बच्ची के माता-पिता से मुलाकात कर न्याय दिलाने के लिए उनके साथ खड़े रहने और पूरी मदद का भरोसा दिलाया हैं

पेगासस मामले पर बोलते हुए कांग्रेस नेता राहुल गाँधी ने कहा कि मुझ से किसी ने कहा था कि जासूसी का मुद्दा छोटा मुद्दा है. मैं उनसे कह देना चाहता हूँ कि ये छोटा मुद्दा नहीं है. मैं आपसे कह रहा हूं कि मेरे फोन के अंदर और हर युवा के फोन के अंदर नरेंद्र मोदी ने पेगासेस डाला. पेगासेस आवाज़ दबाने का तरीक़ा है. ये लोग देश की आवाज नहीं दबा सकते हैं .

गौरतलब है कि पेगासस जासूसी मामले में सुप्रीम कोर्ट में दाखिल की गई याचिकाओं पर सुनवाई हो रही थी ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles