मोदी सरकार किसानों के आगे नतमस्तक, एक और मांग पर सहमति जताई उत्तर प्रदेश और पंजाब जैसे राज्य में विधानसभा चुनाव नज़दीक आने के साथ ही मोदी सरकार किसानों के आगे आत्मसमर्पण करती नजर आ रही है।
मोदी सरकार ने विधानसभा चुनाव में हार के डर से एक बार फिर किसानों के आगे घुटने टेक दिए हैं । साल भर से कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन कर रहे किसानों पर कोई खास ध्यान न देने वाली मोदी सरकार ने विधानसभा चुनाव आते ही पहले तीनों कृषि कानूनो को वापस लिया अब किसानों की एक और मांग को स्वीकार करते हुए सरकार ने पराली जलाने को अपराध की श्रेणी से बाहर रखने की किसानों की मांग मान ली है ।
केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर ने इस बात की जानकारी देते हुए कहा है कि किसान संगठनों ने किसानों द्वारा पराली जलाने को अपराध मुक्त करने के मांग की थी जिसे भारत सरकार ने स्वीकार कर लिया है ।
याद रहै कि हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी ने तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने का एलान किया था । तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने वाला विधेयक संसद के शीतकालीन सत्र के पहले दिन पेश किया जाएगा । केंद्रीय कृषि मंत्री ने किसानों से आंदोलन खत्म करते हुए अपने अपने घर लौट जाने का आग्रह किया है।
केंद्रीय कृषि मंत्री ने कहा कि किसानों ने पराली जलाने को अपराध मुक्त करने की मांग की थी सरकार ने इस मांग को भी स्वीकार कर लिया है। इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने फसल विविधीकरण , एमएसपी प्रणाली और शून्य बजट खेती को और अधिक पारदर्शी और प्रभावी बनाने के मुद्दे पर विचार विमर्श करने के लिए एक समिति का गठन करने की घोषणा की थी जिसमें किसान संगठनों के प्रतिनिधि होंगे । अब किसानों को विरोध प्रदर्शन खत्म कर देना चाहिए। इन विरोध प्रदर्शनों का कोई मतलब नहीं रह गया है ।
केंद्रीय कृषि मंत्री ने कहा कि संसद के शीतकालीन सत्र के पहले दिन ही विधेयक पेश किया जाएगा अतः किसानों को अपना प्रदर्शन खत्म करते हुए वापस लौट जाना चाहिए।
किसान आंदोलन के समय किसानों के खिलाफ दर्ज किए गए मुकदमों को वापस लिए जाने पर प्रतिक्रिया देते हुए तोमर ने कहा कि किसानों के खिलाफ दर्ज किए गए केसों को वापस लेने का अधिकार राज्य सरकार के अधीन आता है और राज्य सरकार ही इन मामलों की गंभीरता को देखते हुए निर्णय लेगी।
रही बात मुआवज़े की तो राज्य सरकारें अपनी नीतियों के अनुसार इस मुद्दे पर कोई निर्णय करेंगी । याद रहे कि इस महीने की 19 तारीख को ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने की घोषणा की थी।


popular post
बिहार चुनाव नतीजों के रुझानों में एनडीए को बहुमत, महागठबंधन पीछे
बिहार चुनाव नतीजों के रुझानों में एनडीए को बहुमत, महागठबंधन पीछे बिहार चुनाव के शुरुआती
संयुक्त अरब अमीरात ने इस्राईली नागरिकों को वीज़ा देना किया शुरू
कुछ दिनों पहले इस्राईल के साथ अपने संबंधों को सार्वजनिक कर कई समझौते पर हस्ताक्षर
4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस
4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस हर देश किसी न किसी तारीख़ को नौसेना दिवस मनाया
कल से शुरू होगी टी-20 सीरीज, जानिए कितने बजे खेला जाएगा मैच
भारतीय टीम फ़िलहाल अपने ऑस्टेलिया के दौरे पर है जहाँ पर अब तक एकदिवसीय सीरीज़
कुछ हफ़्तों में मेड इन इंडिया कोरोना वैक्सीन आने की उम्मीद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
कोरोना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सुबह एक सर्वदलीय बैठक की. पीएम मोदी ने
महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में लगा तगड़ा झटका, सिर्फ एक सीट पर मिल सकी जीत
महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में तगड़ा झटका लगा है. विधान परिषद की
5वें दौर की बैठक: किसानों का दो टूक जवाब हम सरकार से चर्चा नहीं, बल्कि ठोस जवाब चाहते हैं वो भी लिखित में,
कृषि कानूनों को लेकर पिछले 9 दिनों से धरने पर बैठे किसानों के साथ केंद्र
रूस की नसीहत, वेस्ट बैंक में एकपक्षीय कार्रवाई से बचे इस्राईल
रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोफ़ ने मेडिटरेनीयन डायलॉग्स बैठक को संबोधित करते हुए कहा