महंगाई जैसे मुद्दों पर संसद में चर्चा से डरती मोदी सरकार: प्रियंका गांधी
कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने शनिवार को मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि मोदी सरकार महंगाई जैसे मुद्दों पर संसद में चर्चा करने से डर रही है।
बता दें कि 19 जुलाई से संसद में मानसून सत्र शुरू होने के बाद विपक्ष पेगासस जासूसी विवाद, नए कृषि कानूनों और मूल्य वृद्धि को लेकर लोकसभा और राज्यसभा में विरोध प्रदर्शन कर रहा है।
कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने आज एक ट्वीट में करते हुए लिखा: “वे “आप आम कैसे खाते हैं” जैसे सवालों के आदी हैं, इसलिए बढ़ती महंगाई जैसे आमजनों को परेशान करने वाले सवालों पर संसद में चर्चा करने से डरते हैं।”
वे "आप आम कैसे खाते हैं" जैसे सवालों के आदी हैं, इसलिए बढ़ती महंगाई जैसे आमजनों को परेशान करने वाले सवालों पर संसद में चर्चा करने से डरते हैं। pic.twitter.com/9FnxXuII9I
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) July 31, 2021
बता दें कि कांग्रेस नेता प्रियंका गाँधी हो या फिर राहुल गाँधी वो रोज़ाना मोदी सरकार कि गलत नीतियों पर निशाना साधते रहते हैं ग़ौर तलब है कि राहुल गाँधी सहित कुछ विपक्ष के नेताओं का नाम पेगासस जासूसी विवाद में भी शामिल है सरकार पर आरोप है कि उन्होंने ने राहुल गाँधी समेत दूसरे नेताओं के बारे में पेगासस सॉफ्टवेर से जासूसी करवाई है जिसको लेकर कांग्रेस और दूसरी विपक्ष की पार्टियां मोदी सरकार पर पर हमला बोल रही है और इस मामले में सरकार से जवाब भी मांग रहीं है
विपक्ष के नेताओं के अलावा पेगासस जासूसी विवाद में वर्तमान के दो मंत्री और विश्व हिंदू परिषद के फायर ब्रांड नेता प्रवीण तोगड़िया का नाम पेगासस की लिस्ट में आने पर तोगडिया ने कहा कि
मोदी सरकार ने अगर हम जैसे देशभक्तों को छोड़ कर देश में बैठे पाकिस्तान के एजेंटों पर ध्यान दिया होता और उनकी जासूसी कराई होती तो देश को पुलवामा हमले का सामना नहीं करना पड़ता।